पीएम मोदी ने पोर्ट ब्लेयर में वीर सावरकर हवाई अड्डे के नए एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्धाटन किया

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: July 18, 2023 11:34 AM2023-07-18T11:34:31+5:302023-07-18T11:36:01+5:30

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पोर्ट ब्लेयर में वीर सावरकर हवाई अड्डे के नए एकीकृत टर्मिनल भवन का मंगलवार, 18 जुलाई को डिजिटल माध्यम से उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने क्षेत्र में विकास को प्राथमिकता न देने के लिए विपक्ष पर भी निशाना साधा।

PM Modi inaugurates New Integrated Terminal Building of Veer Savarkar Airport in Port Blair | पीएम मोदी ने पोर्ट ब्लेयर में वीर सावरकर हवाई अड्डे के नए एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्धाटन किया

पीएम मोदी ने पोर्ट ब्लेयर में वीर सावरकर हवाई अड्डे के नए एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्धाटन किया

Highlightsपोर्ट ब्लेयर में वीर सावरकर हवाई अड्डे के नए एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्धाटनप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डिजिटल माध्यम से उद्घाटन कियाभारत में विकास का दायरा कुछ बड़े शहरों और कुछ क्षेत्रों तक सीमित रहा - पीएम मोदी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पोर्ट ब्लेयर में वीर सावरकर हवाई अड्डे के नए एकीकृत टर्मिनल भवन का मंगलवार, 18 जुलाई को डिजिटल माध्यम से उद्घाटन किया। वर्चुअल माध्यम से दिए अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि ज्यादा फ्लाइट्स और ज्यादा पर्यटक आने का सीधा मतलब है ज्यादा से ज्यादा रोजगार। पोर्ट ब्लेयर की इस नई टर्मिनल बिल्डिंग से पर्यटक आसानी से आएंगे। पीएम ने कहा कि इससे बिजनेस का माहौल भी बढ़ेगा और कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी।

इस दौरान पीएम मोदी ने क्षेत्र में विकास को प्राथमिकता न देने के लिए विपक्ष पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, "ये दल उन्हीं कामों को प्राथमिकता देते थे, जिसमें इनका खुद का भला हो, इनके परिवार का भला हो। नतीजा ये हुआ कि हमारे आदिवासी क्षेत्रों और द्वीपों की जनता विकास से वंचित रही, विकास के लिए तरसती रही। लंबे समय तक भारत में विकास का दायरा कुछ बड़े शहरों और कुछ क्षेत्रों तक सीमित रहा। कुछ दलों की स्वार्थ भरी राजनीति के कारण विकास का लाभ देश के दूर-दराज वाले इलाकों तक पहुंचा ही नहीं।"

पीएम ने आगे कहा, "मेरा सौभाग्य है कि वर्ष 2018 में मैंने अंडमान में उसी स्थान पर तिरंगा लहराया जहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने झंडा फहराया था। ये हमारी ही सरकार है जिसने रॉस आइलैंड को नेताजी सुभाष का नाम दिया। ये हमारी ही सरकार है जिसने हेवलॉक और नील आइलैंड को स्वराज और शहीद आइलैंड का नाम दिया है। आजादी के 75 वर्षों में हमारा भारत कहीं से कहीं पहुंच सकता था। हम भारतीयों के सामर्थ्य में कभी कोई कमी नहीं रही है। लेकिन सामान्य भारतीय के इस सामर्थ्य के साथ भ्रष्टाचारी और परिवारवादी पार्टियों ने अन्याय किया।"

पोर्ट ब्लेयर में वीर सावरकर हवाई अड्डे के नए एकीकृत टर्मिनल भवन के उद्धाघट को लेकर बीजेपी की तरफ से भी कांग्रेस पर निशाना साधा गया। बीजेपी ने ट्वीट कर के कहा, "कांग्रेस सरकार में योजनाओं का शिलान्यास तो कर दिया जाता था, लेकिन उन पर काम नहीं होता था, जबकि मोदी सरकार ने उस परिपाटी को बदला और अब जिन योजनाओं का शिलान्यास होता है, उन्हें समय पर पूर्ण करके उनका उद्धघाटन भी किया जाता है।"

पोर्ट ब्लेयर में वीर सावरकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए एकीकृत टर्मिनल भवन के उद्घाटन के अवसर पर नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश के विमान बेड़े को 400 से बढ़ाकर 700 कर दिया गया है। ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे का भी चौदह हवाई अड्डों तक विस्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि अगले तीन-चार वर्षों के भीतर हवाई अड्डों की संख्या 200 को पार कर जाएगी। 

Web Title: PM Modi inaugurates New Integrated Terminal Building of Veer Savarkar Airport in Port Blair

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे