PM Modi in Varanasi: '10 साल में बनारस हमके बनारसी बना देलस" पीएम मोदी ने भोजपुरी में किया संबोधित

By धीरज मिश्रा | Published: February 23, 2024 05:37 PM2024-02-23T17:37:02+5:302024-02-23T17:49:40+5:30

PM Modi in Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बनारस के दौरे पर थे। उन्होंने बनारस के लोगों को भोजपुरी में संबोधित किया।

PM Modi in Varanasi Banaras made me a Banarasi | PM Modi in Varanasi: '10 साल में बनारस हमके बनारसी बना देलस" पीएम मोदी ने भोजपुरी में किया संबोधित

Photo credit twitter

Highlightsपीएम मोदी शुक्रवार को बनारस के दौरे पर थेपीएम ने यहां भोजपुरी में लोगों को संबोधित किया पीएम बोले जब तक बनारस नहीं आता हूं मन नहीं लगता है

PM Modi in Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बनारस के दौरे पर थे। उन्होंने बनारस के लोगों को भोजपुरी में संबोधित किया। उन्होंने भोजपुरी में कहा कि 10 साल में बनारस हमके बनारसी बना देलस। मोदी ने कहा कि जब तक बनारस नहीं आता हूं। मेरा मन नहीं लगता है। मोदी ने कहा कि आप लोगों ने 10 साल पहले मुझे यहां से सांसद बनाया।

उन्होंने कहा कि बनास डेयरी प्लांट का शिलान्यास मैंने 2 वर्ष पहले किया था। तब मैंने वाराणसी सहित पूर्वांचल के तमाम पशुपालकों, गोपालकों को इस प्रोजेक्ट को तेजी से पूरा करने की गारंटी दी थी। आज मोदी की गारंटी आपके सामने है। इसलिए तो लोग कहते हैं मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरा होने की गारंटी। यहां आने से पहले मैं बनास डेयरी प्लांट में गया था।

वहां मेरी अनेक पशुपालक बहनों से बातचीत भी हुई है। किसान परिवारों की इन बहनों को 2-3 साल पहले हमने स्वदेशी नस्ल की गीर गाय दी थीं। मकसद ये था कि पूर्वांचल में बेहतर नस्ल की स्वदेशी गायों को लेकर जानकारी और बढ़े, किसान-पशुपालकों को फायदा हो। आज यहां गीर गायों की संख्या साढ़े तीन सौ के करीब तक पहुंच चुकी है।

संवाद के दौरान बहनों ने मुझे ये भी बताया कि पहले जहां सामान्य गाय से 5 लीटर दूध मिलता था, अब गीर गाय 15 लीटर तक दूध देती है। एक गाय तो 20 लीटर तक दूध देती है। इससे इन बहनों को हर महीने हजारों रुपये की अतिरिक्त कमाई हो रही है।

इसके कारण हमारी ये बहनें लखपति दीदी भी बन रही हैं। पीएम मोदी को सुनने के लिए भारी संख्या में लोग आए थे। लोगों के द्वारा मोदी-मोदी के नारे लगाए गए। मोदी ने बनारस में 13000 करोड़ से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास किया। 

Web Title: PM Modi in Varanasi Banaras made me a Banarasi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे