PM Modi In Mettupalayam: 'डीएमके और कांग्रेस पार्टियों का एक ही एजेंडा है, झूठ बोलकर सरकार में बने रहना', पीएम ने तमिलनाडु में कहा

By धीरज मिश्रा | Published: April 10, 2024 02:51 PM2024-04-10T14:51:43+5:302024-04-10T14:57:24+5:30

PM Modi In Mettupalayam: लोकसभा चुनावों को लेकर पीएम मोदी तमिलनाडु में बुधवार को एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस दौरान डीएमके-कांग्रेस पर निशाना साधा।

PM Modi In Mettupalayam Live Public meeting in Tamil Nadu Lok Sabha Election 2024 | PM Modi In Mettupalayam: 'डीएमके और कांग्रेस पार्टियों का एक ही एजेंडा है, झूठ बोलकर सरकार में बने रहना', पीएम ने तमिलनाडु में कहा

Photo credit twitter

Highlightsपीएम ने कहा कि डीएमके और कांग्रेस जैसी पारिवारिक पार्टियों का एक ही एजेंडा है, झूठ बोलकर सरकार में बने रहनाएनडीए सरकार है, जिसने पच्चीस करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला हैभाजपा ने पहली बार एक आदिवासी महिला को भारत का राष्ट्रपति बनाया

PM Modi In Mettupalayam: लोकसभा चुनावों को लेकर पीएम मोदी तमिलनाडु में बुधवार को एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस दौरान डीएमके-कांग्रेस पर निशाना साधा। पीएम ने कहा कि डीएमके और कांग्रेस जैसी पारिवारिक पार्टियों का एक ही एजेंडा है, झूठ बोलकर सरकार में बने रहना। कांग्रेस ने इतने दशकों तक गरीबी हटाने का नारा दिया, लेकिन गरीबी नहीं मिटाया गया। ये एनडीए सरकार है, जिसने पच्चीस करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है।

पीएम ने कहा कि इन फैमिली पार्टियों को लगता है कि इनके बेटे-बेटियों के अलावा कोई गरीब आदिवासी बड़े पद पर बैठ ही नहीं सकता है। लेकिन भाजपा ने पहली बार एक आदिवासी महिला को भारत का राष्ट्रपति बनाया और उस समय भी इंडी अलायंस वालों ने उनका घोर विरोध किया। कांग्रेस-डीएमके के इंडी गठबंधन ने दशकों तक एससी-एसटी ओबीसी समाज के करोड़ों लोगों को मकान, पानी, बिजली के लिए तरसा कर रखा। क्योंकि इनकी सोच थी कि सबको मकान और बिजली नहीं मिल सकता।

लेकिन भाजपा सरकार ने करोड़ों लोगों को पीएम आवास दिया, हर गांव तक बिजली पहुंचाई, 80 करोड़ जरूरतमंदों को मुफ्त राशन दिया और इसमें अधिकांश एससी-एसटी, ओबीसी समाज के लोग हैं। उन्होंने कहा कि आज मैं देख रहा हूं, पूरे तमिलनाडु में भाजपा ही छाई हुई है। हर कोई कह रहा है, डीएमके की विदाई भाजपा और एनडीए के द्वारा ही होगी।

 पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि इंडी गठबंधन को भारत की ताकत पर भरोसा नहीं है। दुनिया में कोरोना की इतनी बड़ी महामारी आई। इंडी गठबंधन के लोग कहते थे कि भारत वैक्सीन नहीं बना सकता। हमने कहा कि हम मेड इन इंडिया वैक्सीन बनाएंगे। भारत ने न सिर्फ मेड इंडिया वैक्सीन बनाई बल्कि मुफ्त वैक्सीन देकर करोड़ों लोगों की जान भी बचाई।

पीएम ने कहा कि जब कांग्रेस सत्ता में थी, तो राज्यों के साथ इस आधार पर भेदभाव किया जाता था कि कौन सी पार्टी सत्ता में है। लेकिन एनडीए सरकार 'सबका साथ' के सबका विकास दृष्टिकोण पर काम कर रही है। हम कहते हैं विकसित भारत के लिए विकसित तमिलनाडु, इसलिए हमने पिछले 10 वर्षों में तमिलनाडु के विकास के लिए लाखों-करोड़ों रुपये का निवेश किया है।

Web Title: PM Modi In Mettupalayam Live Public meeting in Tamil Nadu Lok Sabha Election 2024

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे