"पिछले साल क्रिसमस पर गोवा से ज्यादा काशी में हुई होटल की बुकिंग....सांसद के नाते मुझे बहुत आनंद आया", 'मन की बात' कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी

By आजाद खान | Published: February 26, 2023 04:18 PM2023-02-26T16:18:10+5:302023-02-26T16:47:57+5:30

केवल क्रिसमस ही नहीं बल्कि नए साल के जश्न पर भी काशी ने गोवा को पछाड़ते हुए बाजी मारी है। इस बात की पुष्टी ओयो के फाउंडर और सीईओ रितेश अग्रवाल ने की है।

PM Modi in Mann Ki Baat on christmas 2022 more hotel booking in kashi than goa very happy as a mp | "पिछले साल क्रिसमस पर गोवा से ज्यादा काशी में हुई होटल की बुकिंग....सांसद के नाते मुझे बहुत आनंद आया", 'मन की बात' कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlights'मन की बात' कार्यक्रम में पीएम मोदी ने काशी की बढ़ती लोकप्रियता पर बोला है। उन्होंने कहा है कि पिछले साल क्रिसमस पर गोवा से ज्यादा काशी में होटल बुक हुए थे। ऐसे में काशी की बढ़ती लोकप्रियता पर उन्हें आंनद आया है, ऐसा उन्होंने कहा है।

लखनऊ: पीएम मोदी ने आज 'मन की बात' कार्यक्रम में एक बार फिस से काशी का जिक्र किया है और इससे जुड़े चौंकाने वाले बात कही है। पीएम मोदी को यह कहते हुए सुना गया है कि इस साल लोगों ने गोवा के बजाय काशी का रूख किया और नया साल मनाया है। 

दरअसल, आमतौर पर पुराने साल को अलविदा और नए साल का स्वागत करने के लिए समुंद्र किनारे तो कहीं पहाड़ों पर जाते है और अपना नया साल मनाते है। लेकिन पीएम मोदी की माने तो इस साल ऐसा नहीं हुआ है और भारी संख्या में लोग काशी का रूख किया है। 

पीएम मोदी ने काशी को लेकर क्या कहा 

पीएम मोदी ने आज 'मन की बात' वाले कार्यक्रम में काशी का जिक्र किया है और उन्होंने कहा है कि नए साल के जश्न के लिए लोगों की पहली पसंद काशी रही है। इस पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा है, "कुछ दिन पहले मैं पढ़ रहा था कि लोग क्रिसमस के समय गोवा जाते हैं और उस समय गोवा पूरी तरह बुक रहता है। इस बार आंकड़े आए हैं जिसमें था कि गोवा से ज्यादा बुकिंग काशी में थी। काशी के सांसद के नाते मुझे बहुत आनंद आया।" 

आपको बता दें कि पीएम मोदी ने बयान उत्तर प्रदेश में चल रहे रोजगार मेले को देखते हुए दिया है। ऐसे में वहां के सांसद होने के नाते उन्होंने अपनी खुशी भी जाहिर की है। 

क्रिसमस ही नहीं नए साल पर भी गोवा पर भारी रहा काशी

गौर करने वाली बात यह है कि केवल क्रिसमस पर ही नहीं बल्कि नए साल के जश्न पर भी काशी गोवा पर भारी रहा और यहां भी इस मौके पर ज्यादा से ज्यादा होटल की बुकिंग देखी गई है। इस बात की पुष्टी ओयो के फाउंडर और सीईओ रितेश अग्रवाल ने की है। 

उन्होंने 31 दिसंबर 2022 की रात को एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने दावा किया था कि आज की रात होटल बुकिंग मामले में काशी (वाराणसी) ने गोवा को भी पछाड़ दिया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा था कि गोवा में बुकिंग घंटे के हिसाब बढ़ रही है, लेकिन आप अंदाजा लगाइए कि वो कौन सा शहर है जिसने गोवा को पछाड़ दिया है?

Web Title: PM Modi in Mann Ki Baat on christmas 2022 more hotel booking in kashi than goa very happy as a mp

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे