PM Modi In Kanpur: अगर मैं सीधे-सीधे कानपुरिया में कहूं कि दुश्मन कहीं भी हो, होंक दिया जाएगा, पीएम मोदी ने पाक को दी चेतावनी, देखें वीडियो
By सतीश कुमार सिंह | Updated: May 30, 2025 17:03 IST2025-05-30T16:53:57+5:302025-05-30T17:03:36+5:30
PM Modi In Kanpur: 'ऑपरेशन सिंदूर' अभी खत्म नहीं हुआ है, इसने दुनिया को स्वदेशी हथियारों और 'मेक इन इंडिया' की ताकत दिखाई।

photo-lokmat
कानपुरः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों के ठिकानों को तबाह किया। सेना का यह अभियान अभी खत्म नहीं हुआ है। मोदी ने उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “हमने पाकिस्तान में सैकड़ों मील अंदर जाकर आतंकियों के ठिकानों को तबाह किया।” पाकिस्तान का State और Non State एक्टर का खेल अब चलने वाला नहीं है। अगर मैं सीधे-सीधे कानपुरिया में कहूं कि दुश्मन कहीं भी हो, होंक दिया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि 'ऑपरेशन सिंदूर' अभी खत्म नहीं हुआ है। प्रधानमंत्री ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है। इसने देसी हथियारों और 'मेक इन इंडिया' की ताकत दुनिया को दिखा दी है।”
#WATCH | Kanpur, UP: Prime Minister Narendra Modi says, " We got this strength from the vision of 'Atmanirbhar Bharat'. There used to be a time when India depended on other nations for our security. We worked towards changing it. It is very important for our country to be… pic.twitter.com/bsKX9vAtTK
— ANI (@ANI) May 30, 2025
#WATCH | Kanpur, UP: Prime Minister Narendra Modi says, " India will give befitting reply to every terrorist attack. The time, way of reply and terms of the reply will be decided by our Armed Forces themselves. India won't get scared of nuclear threats and won't take any… pic.twitter.com/753mbpcBXV— ANI (@ANI) May 30, 2025
LIVE: PM Shri @narendramodi lays foundation stone, inaugurates various projects at Kanpur Nagar, Uttar Pradesh. https://t.co/ccOzUiEO0l
— BJP (@BJP4India) May 30, 2025
भारत ने आतंक के खिलाफ अपनी लड़ाई में तीन सूत्र स्पष्ट रूप से तय किए हैं -
1 - भारत हर आतंकी हमले का करारा जवाब देगा, उसका समय, तरीका और शर्तें हमारी सेनाएं खुद तय करेंगी।
2 - भारत अब एटम बम की गीदड़भभकी से नहीं डरेगा और न ही उसके आधार पर कोई फैसला लेगा।
3 - आतंक के आका और… pic.twitter.com/ghD5etfA7K— BJP (@BJP4India) May 30, 2025
इससे पूर्व प्रधानमंत्री ने यहां चकेरी हवाईअड्डे पर पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात की। व्यवसायी शुभम (31) उन 26 लोगों में शामिल थे जिनकी 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मौत हो गयी थी। प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को कानपुर में 47,600 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 15 वृहद विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
#OperationSindoor में दुनिया ने भारत के स्वदेशी हथियारों और Make In India की ताकत देखी है।
— BJP (@BJP4India) May 30, 2025
हमारे भारतीय हथियारों ने और ब्रह्मोस मिसाइल ने दुश्मन के घर में घुसकर तबाही मचाई है।
जहां टारगेट तय किया, वहां धमाके किए।
ये ताकत हमें आत्मनिर्भर भारत के संकल्प से मिली है।
- पीएम श्री… pic.twitter.com/EZER17MLuv
पहलगाम के कायराना हमले में हमारे कानपुर के बेटे शुभम द्विवेदी भी बर्बरता का शिकार हुए।
बेटी ऐशान्या की वो पीड़ा, वो कष्ट और भीतर का आक्रोश हम सब महसूस कर सकते हैं।
हमारी बहनों-बेटियों का वही आक्रोश #OperationSindoor के रूप में पूरी दुनिया ने देखा है।
हमने पाकिस्तान में… pic.twitter.com/PjiaeQmTyQ— BJP (@BJP4India) May 30, 2025
"Dushman kahin bhi ho, honk diya jayega": PM Modi assures strong response to every terrorist attack
Read @ANI Story | https://t.co/anUKHnMNYv#PMModi#Kanpur#OperationSindoorpic.twitter.com/ncLmV8hRpM— ANI Digital (@ani_digital) May 30, 2025
कानपुर में विकास का ये कार्यक्रम 24 अप्रैल को होने वाला था। लेकिन पहलगाम हमले के कारण मुझे अपना कानपुर दौरा रद्द करना पड़ा। पहलगाम के कायराना हमले में हमारे कानपुर के बेटे शुभम द्विवेदी भी बर्बरता का शिकार हुए। बेटी एशनया की वो पीड़ा, वो कष्ट और भीतर का आक्रोश हम सब महसूस कर सकते हैं।
#WATCH | Kanpur, UP: After PM Modi flagged off Kanpur Metro’s new corridor between Chunniganj and Nayaganj, Pancharan Mishra, Joint General Manager, Public Relations, UP Metro Rail Corporation ltd, says, " For us, this was a historic moment, when PM inaugurated 5 more underground… pic.twitter.com/6uPMvAF493
— ANI (@ANI) May 30, 2025
हमारी बहनों-बेटियों का वही आक्रोश Operation Sindoor के रूप में पूरी दुनिया ने देखा है। हमने पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकाने, घर में घुसकर, सैंकड़ों मील अंदर जाकर तबाह कर दिए। हमारी सेना ने ऐसा पराक्रम किया कि पाकिस्तानी सेना को गिड़गिड़ा कर युद्ध रोकने की मांग करने पर मजबूर होना पड़ा। स्वतंत्रता संग्राम की इस धरती से मैं सेना के इस शौर्य को बार-बार सैल्यूट करता हूं।