नई दिल्ली, 16 अगस्त: भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेया की का गुरुवार को निधन हो गया। अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो जारी करते हुए उनको श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि हम सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत थे। मेरे लिए उनका जाना पिता के जाने के समान है।
उन्होंने कहा कि आज अटल जी मां धरती के सच्चे सपूत थे। उन्होंने जनसंघ और बीजेपी को हमेशा मजबूत बनाया। मोदी ने कहा कि वह शब्दों से परे थे। उनकी कमी कभी कोई नहीं भर सकता। मेरी संवेदना इस दुख की घड़ी में उनके परिवार व देशवासियों के साथ है। मैं अटल जी के चरणों में नमन करता हूं।