सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की हुई शुरुआत, पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी

By अनिल शर्मा | Published: January 15, 2023 11:09 AM2023-01-15T11:09:42+5:302023-01-15T11:09:42+5:30

पीएम मोदी ने कहा, आज तेलंगाना और आंध्र प्रदेश को एक भव्य उपहार मिल रहा है। मैं दोनों राज्यों के लोगों को ट्रेन के लिए बहुत बहुत बधाई देता हूं।

PM Modi flagged off Secunderabad-Vishakhapatnam Vande Bharat Express train in telangana | सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की हुई शुरुआत, पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी

सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की हुई शुरुआत, पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी

Highlightsये ट्रेन नए भारत के संकल्पों और सामर्थ्य का प्रतीक हैः पीएम मोदीरेल मंत्री के मुताबिक, इस ट्रेन को देश के इंजीनियर, डिजाइनर, टेक्नीशियन ने तैयार किया है।स ट्रेन में ध्वनि की मात्रा हवाई जहाज की तुलना में 100 गुणा कम हैः रेल मंत्री

हैदराबादः  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सिकंदराबाद को विशाखापत्तनम से जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद थे। पीएम मोदी ने कहा, 'आज तेलंगाना और आंध्र प्रदेश को एक भव्य उपहार मिल रहा है। मैं दोनों राज्यों के लोगों को ट्रेन के लिए बहुत बहुत बधाई देता हूं।'

पीएम ने कहा, 'वंदे भारत ट्रेन की एक और विशेषता है। ये ट्रेन नए भारत के संकल्पों और सामर्थ्य का प्रतीक है। ये उस भारत का प्रतीक है जो तेज़ बदलाव के रास्ते पर है। ऐसा भारत जो अपने सपनों और अकाक्षाओं को लेकर अधीर है। ऐसा भारत जो तेजी से चलकर अपने लक्ष्यों तक पहुंचना चाहता है।'

पीएम ने अपने संबोधन में आगे कहा, 8 साल पहले तक हमने देखा है कि किस प्रकार भारतीय रेल को लेकर निराशा ही देखने सुनने को मिलती थी। सुस्त रफ्तार, गंदगी का अंबार, टिकट बुकिंग से जुड़ी शिकायतें, आए दिन होती दुर्घटनाएं देख कर देश के लोगों ने मान लिया था कि भारतीय रेल में सुधार असंभव है।

वंदे भारत की उपयोगिता का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि 'वंदे भारत एक्सप्रेस से श्रद्धालुओं और पर्यटकों को बहुत लाभ होगा। इस ट्रेन से सिकंदराबाद और विशाखापट्टनम के बीच लगने वाला समय भी अब कम हो जाएगा। ये ट्रेन एक तरह से तेलंगाना और आंध्र प्रदेश की साझा संस्कृति और साझा विरासत को जोड़ने वाली है।'

उन्होंने आगे कहा कि 'आज सेना दिवस भी है। अपनी सेना पर देश के हर नागरिक को गर्व है। इस समय पोंगल, माघ बीहू, मकर संक्राति, उत्तरायन का भी उत्साह दिखाई दे रहा है।' 

गौरतलब है कि वंदे भारत एक्‍सप्रेस पूरी तरह से भारत में निर्मित है और आधुनिक सुविधाओं से युक्‍त है। इस एक्‍सप्रेस में, स्वदेश में ही निर्मित कवच सुविधा भी है जो रेलगाड़ियों को टकराने से बचाती है।

रेल मंत्री के मुताबिक, इस ट्रेन को देश के इंजीनियर, डिजाइनर, टेक्नीशियन ने तैयार किया है। इस ट्रेन में ध्वनि की मात्रा हवाई जहाज की तुलना में 100 गुणा कम है, ये इंजीनियरों के लिए गर्व की बात है। रेलवे और देश का विकास राजनीति से ऊपर है। जहां भी केंद्र की जरूरत पड़ेगी केंद्र फंड देगी।

Web Title: PM Modi flagged off Secunderabad-Vishakhapatnam Vande Bharat Express train in telangana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे