आज 7 दिसंबर को देश आर्म्ड फॉर्सेज फ्लैग डे उत्सव के रूप में मना रहा है देश के प्रधानमंत्री ने देश के लिए दिन-रात एक करने वाले सैनिकों को शुभकामनाएं दी हैं। दरअसल, आज के दिन इस उत्सव को भारत के सैनिकों के अदम्य साहस, देश प्रेम, त्याग व अद्भुत पराक्रम के लिए सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन सैनिकों के लिए शौर्य और बलिदान के प्रति देशवासियों से आभार के रूप में धनराशि देने की अपील की जाती है।
क्यों मनाया जाता है आर्म्ड फॉर्सेज फ्लैग डे-
आपको बता दें कि आजादी के बाद देश की अर्थव्यवस्था काफी अच्छी नहीं थी। यही वजह था कि देश की सुरक्षा में लगे सैनिकों के लिए बजट जुटाने के लिए इस उत्सव की शुरुआत 7 दिसंबर 1949 में की गई। इस उत्सव का मुख्य उद्धेश्य था कि हर देश वासियों के हाथ में तिरंगा देकर उनसे सैनिकों के कल्याण के लिए कुछ धन चंदा के रूप में प्रप्त किया जाए।