Indore: पीएम मोदी ने जिसे बताया स्वाद की राजधानी, वहां लगा चटखारों का मेला

By अनुराग.श्रीवास्तव@लोकमत.इन | Published: December 17, 2023 12:29 PM2023-12-17T12:29:05+5:302023-12-17T12:31:43+5:30

देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर मैं आज इंदौरी पोहे नमकीन और चाट का मजा लेने के लिए प्रवासी भारतीयों का जमावड़ा लगा। दुनिया भर में फैले प्रवासी भारतीयों ने इंदौर की मेजबानी में आज पोहा नमकीन चाट का स्वाद लिया।

PM Modi described the place as the capital of taste, a fair of delicacies was organized there | Indore: पीएम मोदी ने जिसे बताया स्वाद की राजधानी, वहां लगा चटखारों का मेला

Indore: पीएम मोदी ने जिसे बताया स्वाद की राजधानी, वहां लगा चटखारों का मेला

Highlightsपीएम मोदी ने जिसे बताया स्वाद की राजधानी,वहां स्वाद लेने पहुंचे प्रवासी भारतीयइंदौर में रविवार सुबह हुई पोहा-नमकीन-जलेबी की खास पार्टीएनआरआई के संवाद में निवेश पर भी चर्चा

इंदौर छोड़कर विदेश में बसने वाले प्रवासी भारतीयों के लिए इंदौर नगर निगम पोहा पार्टी आयोजित की थी। इंदौर के विश्राम बाग में हुई पोहा पार्टी में दुनिया के 28 से ज्यादा देशों के 200 एनआरआई शामिल हुए। इंदौर महापौर के द्वारा आयोजित इस पोहा पार्टी का मकसद इंदौर के विकास और निवेश से जुड़े मामलों को लेकर चर्चा करना था। इंदौरी स्वाद के बहाने एनआरआई को जुटाकर मध्य प्रदेश में निवेश की संभावना को लेकर माहौल बनाने की कोशिश थी। जिसमें बड़ी संख्या में एनआरआई जुटे और इंदौर के आसपास होने वाले निवेश को लेकर चर्चा भी हुई। इंदौर की इस पोहा नमकीन पार्टी में  अबू धाबी, शिकागो ,सेंट फ्रांसिस्को, जापान  समेत कई देशों के एनआरआई शामिल हुए। इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने पोहा पार्टी का मकसद इंदौर में निवेश को बढ़ावा दिया जाना बताया।

एनआरआई के साथ इस पहुंच नमकीन जलेबी की पार्टी में भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी शामिल हुए। कैलाश विजयवर्गी ने कहा की इंदौर पहले मिलो का शहर था। टेक्सटाइल की राजधानी थी। पर अब बहुत सारे क्षेत्र में विकास हो रहा है इंदौर अब दुनिया में अपनी पहचान बन चुका है और प्रवासी भारतीयों के निवेश से इसे एक अलग मुकाम हासिल होगा । इंदौर नगर निगम की पहल स्वागत योग्य है।

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 साल पहले  इंदौर को स्वाद की राजधानी बताया था। इंदौर में आयोजित प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में पीएम मोदी ने इंदौरी नमकीन और पोहे को लेकर पैशन की बात कही थी।  पीएम मोदी ने इंदौर के साबूदाने की खिचड़ी कचोरी समोसे शिकंजी और पकवानों की जमकर तारीफ की थी। पीएम मोदी ने इंदौर के चाट चौपटी 56 दुकान और सराफा की भी जमकर तारीफ की थी।यही वजह है कि इंदौर का खानपान विदेशियों को इंदौर में खींच लाता है लेकिन अब इंदौर नगर निगम ने पोहा नमकीन की पार्टी के बहाने प्रवासी भारतीयों को बुलाकर इंदौर और उसके आसपास के क्षेत्र में निवेश को लेकर संवाद की परंपरा को जारी रखा है। मतलब साफ है कि खान-पान के बहाने इंदौर की बदलती तस्वीर दुनिया के सामने रखी जाए ताकि इंदौर में विकास तेजी के साथ-साथ आगे बढ़ सके और उसी का नजारा आज इंदौर में सुबह-सुबह नजर भी आया।
 

Web Title: PM Modi described the place as the capital of taste, a fair of delicacies was organized there

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे