प्रधानमंत्री मोदी ने आयुर्वेदाचार्य वारियर के निधन पर शोक जताया
By भाषा | Updated: July 10, 2021 18:38 IST2021-07-10T18:38:35+5:302021-07-10T18:38:35+5:30

प्रधानमंत्री मोदी ने आयुर्वेदाचार्य वारियर के निधन पर शोक जताया
नयी दिल्ली, 10 जुलाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को प्रख्यात आयुर्वेदाचार्य और कोट्टक्कल आर्य वैद्यशाला (केएएस) के प्रबंध न्यासी डॉ पी के वारियर के निधन पर शोक जताया और कहा कि आयुर्वेद को लोकप्रिय बनाने में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।
मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘डॉक्टर पी के वारियर के निधन से दुखी हूं। आयुर्वेद को लोकप्रिय बनाने में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। उनके परिजनों और मित्रों के प्रति मेरी संवेदनाएं।’’
वारियर 100 साल के थे। उन्होंने केरल के मलप्पुरम जिले के कोट्टकल स्थित अपने आवास पर शनिवार दोपहर में अंतिम सांस ली। एक सदी के अपने जीवनकाल में उन्होंने दुनिया भर के लाखों रोगियों का इलाज किया और उनसे इलाज कराने वालों में भारत और दूसरे देशों के पूर्व राष्ट्रपति और पूर्व प्रधानमंत्री भी थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।