PM Modi In Chhattisgarh: 'मुझे गाली दे रहे हैं, लाठी से सिर फोड़ने की धमकी दे रहे हैं', कांग्रेस पर बरसे मोदी

By धीरज मिश्रा | Published: April 8, 2024 02:45 PM2024-04-08T14:45:04+5:302024-04-08T14:54:19+5:30

PM Modi In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ की धरती पर पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जोरदार हमला किया। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार गरीब का हक मारता है।

PM Modi Chhattisgarh LIVE Bastar public meeting lok sabha election 2024 CONGRESS BJP | PM Modi In Chhattisgarh: 'मुझे गाली दे रहे हैं, लाठी से सिर फोड़ने की धमकी दे रहे हैं', कांग्रेस पर बरसे मोदी

Photo credit twitter

Highlightsमोदी गरीब का बेटा है, सिर ऊंचा रखकर चलता है, मैं इनकी धमकियों से डरने वाला नहीं हूंछत्तीसगढ़ में कांग्रेस की भष्ट्राचार पर कड़ी कार्रवाई हो रही हैपीएम ने कहा 11 हजार से ज्यादा जन औषधि केंद्र खोले हैं

PM Modi In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ की धरती पर पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जोरदार हमला किया। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार गरीब का हक मारता है। 2014 से पहले लाखों-करोड़ों रुपये का घोटाला होता था। कांग्रेस के प्रधानमंत्री खुद कहते थे। दिल्ली से एक रुपये भेजते हैं, और 15 पैसा ही गरीबों तक पहुंचता है। अब बताए 85 पैसा कहां जाता था।

भाजपा सरकार ने अपने 10 साल में 34 लाख करोड़ रुपये सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में भेजे हैं। दिल्ली से एक रुपया भेजा तो वहीं पैसा गरीब के खाते में चले गए। देश में कांग्रेस की सरकार होती तो गरीबों को 28 लाख करोड़ रुपये लूट लेते। आजादी के बाद से कांग्रेस समझती है उसे देश को लूटने का लाइसेंस मिला है। 2014 में सरकार आने के बाद उनकी लूट का लाइसेंस ही कैंसल कर दिया। यह सब इसलिए हो पाया क्योंकि आपने मुझे यह लाइसेंस दिया।

पीएम ने आगे कहा कि जब उनकी दुकान बंद हो गई तो मोदी को गाली देंगे। मेरी रक्षा कौन करेगा। मेरे देशवासी मेरी रक्षा करेंगे। मोदी ने जब घोटालेबाजों को रास्ता रोका तो तब से उनका पारा सातवें आसमान पर चला गया है।  मोदी गरीब का बेटा है, सिर ऊंचा रखकर चलता है, मैं इनकी धमकियों से डरने वाला नहीं हूं।

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की भष्ट्राचार पर कड़ी कार्रवाई हो रही है। यहां के युवाओं को जिन्होंने धोखा दिया। उनके खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। पीएम ने कहा कि भष्ट्राचारियों को जेल जाना होगा। पीएम ने कहा कि मोदी ने 11 हजार से ज्यादा जन औषधि केंद्र खोले हैं। उन पर 80% छूट के साथ दवाएं मिलती हैं। इससे गरीबों को 30 हजार करोड़ रुपये की बचत हुई है। इसलिए ही आज देश का गरीब कह रहा है कि खर्च कम कराए, बचत बढ़ाए बार बार- फिर एक बार मोदी सरकार।

Web Title: PM Modi Chhattisgarh LIVE Bastar public meeting lok sabha election 2024 CONGRESS BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे