Lok Sabha Election 2024: 'एक झटके में गरीबी मिटाने' का वादा करने के लिए पीएम मोदी ने राहुल गांधी को कहा-'शाही जादूगर'

By रुस्तम राणा | Published: April 14, 2024 04:24 PM2024-04-14T16:24:08+5:302024-04-14T16:27:37+5:30

वायनाड के सांसद को 'शाही जादूगर' कहते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस के 'शहजादे' ने अभी कुछ ऐसी घोषणा की है जिसे सुनकर आप हंस पड़ेंगे। कांग्रेस के 'शहजादे' ने ऐलान किया है कि वह एक झटके में देश से गरीबी मिटा देंगे।

PM Modi calls Rahul Gandhi 'shahi jadugaar' for promising to eradicate poverty 'ek jhatke mein' | Lok Sabha Election 2024: 'एक झटके में गरीबी मिटाने' का वादा करने के लिए पीएम मोदी ने राहुल गांधी को कहा-'शाही जादूगर'

Lok Sabha Election 2024: 'एक झटके में गरीबी मिटाने' का वादा करने के लिए पीएम मोदी ने राहुल गांधी को कहा-'शाही जादूगर'

Highlightsप्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर ऐसी घोषणाएं करने के लिए निशाना साधाप्रधानमंत्री ने कहा- कांग्रेस के 'शहजादे' ने अभी कुछ ऐसी घोषणा की है जिसे सुनकर आप हंस पड़ेंगेउन्होंने कहा, देश सोच रहा है कि इतने सालों तक ये "शाही जादूगर" कहां छिपा रहा, जो 'एक झटके में' गरीबी मिटा सकता है

Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर ऐसी घोषणाएं करने के लिए निशाना साधा, जो उन्हें खुद समझ में नहीं आ रही हैं। वायनाड के सांसद को 'शाही जादूगर' कहते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के 'शहजादे' ने अभी कुछ ऐसी घोषणा की है जिसे सुनकर आप हंस पड़ेंगे। कांग्रेस के 'शहजादे' ने ऐलान किया है कि वह एक झटके में देश से गरीबी मिटा देंगे। इस बयान ने पूरे देश को हैरान कर दिया है। देश सोच रहा है कि इतने सालों तक ये "शाही जादूगर" कहां छिपा रहा, जो 'एक झटके में' गरीबी मिटा सकता है।

अंबेडकर जयंती पर प्रधानमंत्री ने रविवार को कहा कि कांग्रेस ने हमेशा डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर का अपमान किया, लेकिन उनकी सरकार ने उनका सम्मान किया है। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के पिपरिया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने यह भी कहा कि कांग्रेस ने कभी भी आदिवासियों के योगदान को मान्यता नहीं दी, लेकिन भाजपा सरकार ने उन्हें सम्मानित किया है। 

भारत के संविधान निर्माता की जयंती पर मोदी ने कहा, "कांग्रेस ने हमेशा डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर का अपमान किया, हमने उनका सम्मान किया है।" उन्होंने देश के शीर्ष संवैधानिक पद पर द्रौपदी मुर्मू के चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर द्वारा दिए गए संविधान के कारण एक आदिवासी महिला भारत की राष्ट्रपति बनीं। मोदी ने विपक्षी दल पर निशाना साधते हुए कहा, ''कांग्रेस कह रही है कि अगर मैं तीसरी बार प्रधानमंत्री बना तो देश में आग लग जाएगी।’’ 

उन्होंने कहा, ''(विपक्षी) इंडी गठबंधन (‘इंडिया) यह तय करने में असमर्थ है कि देश को किस दिशा में आगे बढ़ना चाहिए।'' प्रधानमंत्री ने कहा, ''फिर एक बार, मोदी सरकार'' का नारा पूरे देश में गूंज रहा है।’’ उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ के एक घटक ने अपने घोषणापत्र में परमाणु हथियारों के पूर्ण उन्मूलन का वादा किया है। 

मोदी ने कहा, "हमारे देश की रक्षा के लिए हमारे पास परमाणु हथियार होने चाहिए, जो इससे इतर बात कर रहे हैं, भारत की रक्षा नहीं कर सकते।" प्रधानमंत्री ने सभा में कहा, "मोदी का कोई सपना नहीं है, आपके सपने ही मेरा मिशन हैं।" उन्होंने कहा कि सरकार आदिवासी प्रतीक भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के मौके 2025 को 'जनजाति गौरव दिवस' के रूप में मनाएगी।

भाषा इनपुट के साथ 

Web Title: PM Modi calls Rahul Gandhi 'shahi jadugaar' for promising to eradicate poverty 'ek jhatke mein'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे