पीएम मोदी ने बघेल सरकार को बताया भ्रष्ट, टीएस सिंहदेव ने कहा, "आरोप न लगाएं, जांच कराएं"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: October 1, 2023 09:11 AM2023-10-01T09:11:28+5:302023-10-01T09:16:13+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने पर राज्य की कांग्रेस सरकार हमलावर है। उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि पीएम आरोप न लगाएं, जांच कराएं।

PM Modi called Baghel government corrupt, TS Singhdev said, "Don't make allegations, get the investigation done" | पीएम मोदी ने बघेल सरकार को बताया भ्रष्ट, टीएस सिंहदेव ने कहा, "आरोप न लगाएं, जांच कराएं"

फाइल फोटो

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप पीएम मोदी ने कहा कि बघेल सरकार ने भ्रष्टाचार करने के लिए गाय के गोबर को भी नहीं बख्शा हैडिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा कि पीएम को आरोप लगाना शोभा नहीं देता, जांच कराएं न

रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने पर राज्य की कांग्रेस सरकार हमलावर है। उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने पीएम मोदी के आरोपों पर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कथित 'घोटालों' की जांच करें लेकिन अगर उनके पास जानकारी का अभाव है तो उन्हें ऐसे आरोप नहीं लगाने चाहिए।

कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, "प्रधानमंत्री को आरोप नहीं लगाना चाहिए, जांच करनी चाहिए। अगर उनके पास जानकारी है तो वो उन्हें सार्वजनिक करें। अगर वो गोबर घोटाले के बारे में बात कर रहे थे, तो उन्हें बताना चाहिए कि कितनी राशि का घोटाला किया गया लेकिन अगर उनके पास जानकारी नहीं है तो प्रधानमंत्री के पद पर रहते हुए उन्हें इस तरह के आरोप नहीं लगाने चाहिए।"

दरअसल छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में आयोजित एक सार्वजनिक कार्यक्रम में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस की मौजूदा भूपेश बघेल सरकार को घेरते हुए भ्रष्टाचार और कुशासन का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल सरकार की ओर से चलाई जा रही सभी योजनाओं में घोटाला है, यहां तक की बघेल सरकार ने भ्रष्टाचार करने के लिए गाय के गोबर को भी नहीं बख्शा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने सार्वजनिक कार्यक्रम में मौजूद जनता के बीच बोलते हुए सीधे मुख्यमंत्री बघेल पर हमला किया और कहा, "उस व्यक्ति की मानसिकता की कल्पना करें जो गाय के गोबर में भ्रष्टाचार करता है।"

पीएम मोदी के इन आरोपों से पूर्व भी छत्तीसगढ़ में विपक्ष में बैठी भाजपा बघेल सरकार द्वारा चलाई जा रही राज्य की गौधन न्याय योजना के तहत हो रहे गोबर खरीद में घोटाले का आरोप लगा चुकी है। प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस सरकार की आलोचना करते हुए कहा, "कांग्रेस जिस तरह के घोटाले करती है, उससे उनके नेताओं की तिजोरियां भरती हैं। कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार में आगे बढ़ रही है और गरीबी उन्मूलन में पिछड़ गई है।"

उन्होंने कहा, "हम छत्तीसगढ़ में शराब की बिक्री बंद करना चाहते थे लेकिन कांग्रेस ने शराब बिक्री में ही घोटाला शुरू कर दिया। छत्तीसगढ़ की खनिज संपदा को कांग्रेस के एटीएम के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। झूठा प्रचार और व्यापक भ्रष्टाचार छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार की पहचान है।"

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "अगर कांग्रेस ने अपना काम ठीक से किया होता तो मोदी को आज कड़ी मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ती।"

सूबे में नक्सलवाद को खत्म करने के संबंध में पीएम मोदी ने कहा, ''एक समय था जब छत्तीसगढ़ सिर्फ नक्सली हमलों और हिंसा के लिए जाना जाता था। भाजपा सरकार के प्रयासों के बाद आज छत्तीसगढ़ की पहचान विकास कार्यों की वजह से हो रही है।''

Web Title: PM Modi called Baghel government corrupt, TS Singhdev said, "Don't make allegations, get the investigation done"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे