Jharkhand PM Modi: 'जो जनता का लूटा है वो लौटाना पड़ेगा', धनबाद में पीएम ने कहा

By धीरज मिश्रा | Published: March 1, 2024 02:16 PM2024-03-01T14:16:12+5:302024-03-01T14:23:15+5:30

Jharkhand PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को झारखंड के दौरे पर थे। धनबाद में उन्होंने रोड शो किया। यहां पहुंचे लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने यहां की जेएमएम और कांग्रेस की गठबंधन वाली सरकार पर निशाना साधा।

PM Modi attends a public meeting in Dhanbad Jharkhand LIVE | Jharkhand PM Modi: 'जो जनता का लूटा है वो लौटाना पड़ेगा', धनबाद में पीएम ने कहा

Photo credit twitter

Highlightsझारखंड दौरे पर पीएम मोदी ने जेएमएम-कांग्रेस सरकार उठाए सवाल मोदी ने कहा कि जो जनता का लूटा है वो लौटाना पड़ेगा यह मोदी की गारंटी हैमोदी ने कहा कि वह आपके बच्चे की चिंता नहीं करेंगे

Jharkhand PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को झारखंड के दौरे पर थे। धनबाद में उन्होंने रोड शो किया। यहां पहुंचे लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने यहां की जेएमएम और कांग्रेस की गठबंधन वाली सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जो जनता का लूटा वो लौटाना पड़ेगा। यह मोदी की गारंटी है। उन्होंने कहा कि झारखंड में तेज विकास के लिए ये जरूरी है कि यहां कानून व्यवस्था अच्छी हो, शासन-प्रशासन ईमानदार हो।

लेकिन जब से यहां जेएमएम और कांग्रेस की परिवारवादी, भ्रष्टाचारी और तुष्टीकरण वाली सरकार बनी है तब से स्थितियां बहुत बिगड़ी हैं। जेएमएम मतलब हो गया है, जमकर के खाओ। उन्होंने कहा कि जेएमएम को चलाने वाले एक ही परिवार के हैं वह आपके बच्चे की चिंता करेंगे। वह आपके बच्चे की चिंता नहीं करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इंडी गठबंधन की सरकार विकास और जनता विरोधी है। इन लोगों के पास जनता का हक छीनकर सरकार में मौज करने के अलावा कोई और विजन नहीं है। जबकि मोदी की कोशिश है कि आपका अधिकार सीधा-सीधा आपको मिले। मोदी के ऐसे ही कामों ने इंडी गठबंधन के बिचौलियों का कमीशन बंद कर दिया है।

यहां जेएमएम और कांग्रेस के नेताओं का एक ही काम रह गया है, अपनी तिजोरियां भरने का।इन लोगों ने झारखंड की जनता को लूटकर, आपको लूटकर, आपके पसीने की कमाई को लूटकर, अपने लिए बेनामी संपत्तियों के पहाड़ बना लिए हैं। पीएम ने कहा कि यहां मैं पानी के मुद्दे को सुलझाने पर काम कर रहा हूं। लेकिन भारतीय गठबंधन इसे रोक रहा है। जल जीवन मिशन का केवल 50% काम ही पूरा हो सका है।

गरीबों के लिए घर बनाने में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। भारत गठबंधन सरकार विकास विरोधी और जन विरोधी है। उनका एकमात्र उद्देश्य लोगों का अधिकार छीनना और मौज करना है। जिन लोगों ने अपना कमीशन खो दिया है वे मुझे गालियाँ दे रहे हैं। लेकिन उनकी गालियाँ मुझ तक नहीं पहुँचती क्योंकि आपका आशीर्वाद मेरी रक्षा कर रहा है।

Web Title: PM Modi attends a public meeting in Dhanbad Jharkhand LIVE

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे