प्रधानमंत्री मोदी ने मुकुल रॉय से फोन पर उनकी पत्नी का हालचाल पूछा

By भाषा | Updated: June 3, 2021 13:33 IST2021-06-03T13:33:09+5:302021-06-03T13:33:09+5:30

PM Modi asked Mukul Roy over the phone about his wife's health | प्रधानमंत्री मोदी ने मुकुल रॉय से फोन पर उनकी पत्नी का हालचाल पूछा

प्रधानमंत्री मोदी ने मुकुल रॉय से फोन पर उनकी पत्नी का हालचाल पूछा

कोलकाता, तीन जून प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को भाजपा उपाध्यक्ष मुकुल रॉय को फोन करके उनकी बीमार पत्नी का हालचाल पूछा।

रॉय की पत्नी कृष्ण कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।

रॉय के पुत्र सुभ्रांग्शु ने पीटीआई/भाषा को बताया, ‘‘प्रधानमंत्री ने सुबह साढ़े दस बजे फोन पर मेरे पिताजी से बात की और मां का हालचाल पूछा।’’

तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी ने बुधवार की शाम अस्पताल जाकर रॉय की पत्नी का हालचाल लिया। वहीं पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप भी अस्पताल पहुंचे।

बनर्जी जब अस्पताल पहुंचे थे तो सुभ्रांग्शू भी वहां मौजूद थे। रॉय अपने घर में कोविड-19 का इलाज करा रहे हैं।

राजनीति के क्षेत्र में रॉय के अगले कदम को लेकर लगायी जा रही अटकलों के बीच बनर्जी अस्पताल पहुंचे थे।

महत्वपूर्ण बात यह है कि पिता के साथ भाजपा में शामिल हुए सुभ्रांग्शू ने हाल ही में ट्वीट किया था कि जनादेश पाकर सत्ता में आयी सरकार की आलोचना करने से पहले लोगों को आत्मावलोकन करना चाहिए।

ऐसा माना जा रहा है कि यह पोस्ट भाजपा पर निशाना था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PM Modi asked Mukul Roy over the phone about his wife's health

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे