केदारनाथ: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज उत्तराखंड में केदारनाथ मंदिर के दर्शन करने पहुंचे हैं। वे अभी केदारनाथ धाम में मौजूद हैं। यहां पीएम मोदी ने आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि का लोकापर्ण किया। साथ ही मंदिर का दर्शन कर पूजा-अर्चना भी की। पीएम के आगमन पर मंदिर परिसर को भव्य तरीके से सजाया गया है।
बता दें कि साल 2013 में आई आपदा के बाद प्रधानमंत्री ने केदारनाथ में पुनः निर्माण कार्यों को करने की इच्छा जताई थी पर तब अनुमति नहीं मिली थी। वहीं पीएम बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने लगातार केदारनाथ के दौरे किए हैं और करोड़ों रुपए खर्च करके नई केदारपुरी बनाने का संकल्प लिया था, जिस पर लगातार कार्य किए जा रहे हैं। नई केदारपुरी के निर्माण का काम लगभग 90 फीसदी तक पूरा हो चुका है।