नई दिल्ली, 11 अगस्त: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक इंटरव्यू में मॉब लिंचिंग, एनआरसी, रोजगार, रिजर्वेशन से लेकर तमाम मुद्दों पर अपना पक्ष रखा है। पीएम मोदी ने ये इंटरव्यू न्यूज एजेंसी एएनआई को दिया है। नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजनशिप (NRC) पर ममता बनर्जी के बयान पर बात करते हुए उन्होंने कहा है- 'ऐसे लोग जिनका खुद पर विश्वास खत्म हो गया है या उन्हें अपनी लोकप्रियता खोने का डर है या फिर हमारे संस्थानों पर यकीन नहीं रहा, वही लोग 'गृह युद्ध', 'रक्त स्नान' और 'देश के टुकड़े-टुकडे जैसे शब्दों का उपयोग कर सकते हैं। जाहिर है, वो लोग देश की सच्चाई से दूर हैं।'
असम नागरिकता विवाद पर पीएम मोदी ने कहा है- 'मैं लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि भारत के किसी नागरिक को देश नहीं छोड़ना होगा। उचित प्रक्रिया के अनुसार, उनको हर संभंव मौका दिया जाएगा ताकि उनकी परेशानी हल हो सके।'
देश के अलग-अलग हिस्सों में हो रही मॉब लिंचिंग और महिलाओं के प्रति बढ़ रही हिंसा पर पीएम मोदी ने कहा है -'देश में अगर ऐसी एक भी घटना होती है तो वो दुर्भाग्यपूर्ण है। हर किसी को राजनीति से ऊपर उठकर समाज में शांति और एकता सुनिश्चित करनी होगी। मेरी पार्टी और मैंने कई मौकों पर साफ शब्दों में ऐसी घटनाओं के खिलाफ बोला है और ये सब रिकॉर्ड में भी है।'
गुजरात चुनाव को दौरान राहुल गांधी द्वारा जीएसटी को गब्बर सिंह टैक्स बुलाने पर पीएम ने कहा है- 'गुजरात चुनाव के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष ने जीएसटी के खिलाफ लोगों को उकसाने की पूरी कोशिश की। लोगों ने उन्हें क्यों खारिज कर दिया?'
लोकसभा में विपक्ष द्वारा हाल ही में लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के दौरान राहुल गांधी के गले लगाने पर टिप्पणी करते हुए पीएम मोदी ने कहा है- 'ये आपके तय करना है कि वो एक बचकानी हरकत थी या नहीं। अगर आप तय करने में असमर्थ हैं, तो उनके विंक (आंख मारना) को देखें, आपको जवाब मिलेगा।'
पीएम मोदी रोजगार के मुद्दे पर लगातार विपक्ष के निशाने पर रहे हैं। इस मुद्दे पर भी अपनी बात रखते हुए उन्होंने कहा है- 'पिछले एक साल में ही एक करोड़ से ज्यादा नौकरियां दी गई है, इसलिए ऐसा प्रचार करना कि रोजगार पैदा नहीं हो रहे, निश्चित रूप से बंद होना चाहिए।'
पड़ोसी देश पाकिस्तान के साथ रिश्तों पर बात करते हुए उन्होंने कहा- 'मैंने हमेशा चाह है कि पड़ोसियों हमारे संबंध अच्छे हो। हमने इस संबंध में कई पहल भी की हैं। मैंने हाल ही इमरान खान को चुनाव में मिली जीत पर बधाई दी थी।हमें आशा है कि पाकिस्तान आतंक और हिंसा से मुक्त, सुरक्षित, सुरक्षित, स्थिर और समृद्ध क्षेत्र के लिए काम करेगा।'
सरकार के खिलाफ विपक्षी पार्टियों के महागठबंधन पर टिप्पणी करते हुए पीएम ने कहा है- 'महागठबंधन विरासत को लेकर है, विकास को लेकर नहीं। एकमात्र सवाल यह है कि क्या वे चुनाव से पहले या बाद में टूट जाएंगे!'
हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। हमारा यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें। हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!