प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा में जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है। पीएम मोदी ने कहा कि समझ नहीं आता कि कांग्रेस ने सरकार चलाई है या अपने मिशेल मामा का दरबार चलाया है। उन्होंने कहा कि मैं आज स्पष्ट कहना चाहता हूं देश के बजाय बिचौलियों के हितों की रक्षा में जिस-जिस की भूमिका रही है, उनका पूरा हिसाब जांच एजेंसियां करेंगी, देश की जनता करेगी।
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी पांच जनवरी को ओडिशा में 3,318 करोड़ रुपये की राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी बारीपदा से जनता को संबोधित कर रहे हैं...
ओडिशा के बारीपदा से PM मोदी LIVE Updates:
- पीएम मोदी ने कहा कि महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य से लेकर सुरक्षा तक केंद्र सरकार ने नई अप्रोच के साथ काम किया है। नीयत और नीति को हमने कैसे बदला इसका एक उदाहरण है - मिशन इंद्रधनुष।
- उन्होंने कहा कि आज केंद्र सरकार महिला की सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए जो भी प्रयास कर रही है, जिसका लाभ ओडिशा को भी मिलना चाहिए। लेकिन मुझे इस बात का दुख है कि यहां की सरकार बेटियों से जुड़ी योजनाओं के प्रति गंभीर नहीं है।- पीएम मोदी ने कहा कि चाहे वो बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना हो, स्वच्छ भारत अभियान हो, जनधन योजना हो, प्रधानमंत्री आवास योजना हो, प्रधानमंत्री सड़क योजना हो। ये तमाम योजनाएं सबके लिए हैं, सबके सहयोग से चल रही हैं और सबको इनसे लाभ मिल रहा है।- समझ नहीं आता कि कांग्रेस ने सरकार चलाई है या अपने मिशेल मामा का दरबार चलाया है। मैं आज स्पष्ट कहना चाहता हूं। देश के बजाय बिचौलियों के हितों की रक्षा में जिस-जिस की भूमिका रही है, उनका पूरा हिसाब जांच एजेंसियां करेंगी, देश की जनता करेगी-
इन परियोजनाओं में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या - 215 (नयी राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-520) पर रिमुली-कोयडा खंड, राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या - 215 (नयी राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-520) पर कोयडा-राजामुंडा खंड और राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-छह (नयी राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-49) पर सिंगारा-बिंजाबहल खंड को चार लेन का किये जाने के काम शामिल हैं।
इस परियोजना के तहत चार बायपास, तीन फ्लाईओवर, 11 अंडरपास, 12 बड़े पुल, 50 छोटे पुल और 34 किलोमीटर लंबे सर्विस रोड का निर्माण किया जाएगा।
बयान में कहा गया है, “इन परियोजनाओं से झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के बीच अंतर्राज्यीय एवं राज्य के खनिज संपन्न जिलों एवं अन्य हिस्सों और बंदरगाहों के बीच संपर्क बेहतर होगा।”