PM Kisan Samman Nidhi Yojana: प्रधानमंत्री द्वारा आज जारी होगा पीएम किसान सम्मान निधि का 14वां किस्त, खातें में आएंगे 17 हजार करोड़ रुपए

By आजाद खान | Updated: July 27, 2023 09:23 IST2023-07-27T09:02:59+5:302023-07-27T09:23:44+5:30

बता दें कि इस योजना के तहत इसका लाभ उन्हीं किसानों को मिलेगा जिनका अकाउंट आधार और भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआइ) से लिंक होगा।

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2023 14th installment will released today by pm modi in rajasthan sikar | PM Kisan Samman Nidhi Yojana: प्रधानमंत्री द्वारा आज जारी होगा पीएम किसान सम्मान निधि का 14वां किस्त, खातें में आएंगे 17 हजार करोड़ रुपए

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsपीएम किसान सम्मान निधि का 14वां किस्त आज जारी होगा। पीएम मोदी राजस्थान के सीकर के एक कार्यक्रम से इस किस्त को जारी करेंगे।इस किस्त में 8.5 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खातों में 17 हजार करोड़ रुपए की धनराशि दी जाएगी।

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: पीएम मोदी द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त आज जारी किया जाएगा। ये किस्त पीएम मोदी के गुरुवार के राजस्थान दौरे के दौरान जारी किया जाएगा। राजस्थान के सीकर के एक कार्यक्रम के दौरान सुबह के 11 बजे इस किस्त को जारी किया जाएगा। 

बता दें कि इस 14वीं किस्त में 8.5 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खातों में 17 हजार करोड़ रुपए की धनराशि ट्रांस्फर की जाएगी। कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी लाभार्थियों से बातचीत भी करेंगे और किसानों के लिए कुछ योजनाएं भी शुरू की जाएगी। 

पीएम के राजस्थान दौरे पर मिलेंगे कई और सौगात

राजस्थान के सीकर में आज सुबह 11 बजे एक सार्वजनिक कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसमें पीएम मोदी कई योजनाओं की आधारशिला रखेंगे। पीएम मोदी ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) पर 1500 किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) की ऑनबोर्डिंग का शुभारंभ करने वाले है। 

इसकी शुरुआत से डिजिटल मार्केटिंग, ऑनलाइन भुगतान, बिजनेस-टू-बिजनेस (बी2बी) और बिजनेस-टू-कंज्यूमर लेनदेन में आसानी होगी और व्यापार को इससे लाभ मिलेगा। यही नहीं प्रधानमंत्री राजस्थान के चित्तौड़गढ़, धौलपुर, सिरोही, सीकर और श्री गंगानगर में पांच नए मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन भी करेंगे। वे उदयपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ और डूंगरपुर जिलों में छह एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों का भी उद्घाटन करने वाले है। 

पीएम किसान सम्मान निधि से जुड़ी जानकारियां

प्रधानमंत्री द्वारा फरवरी 2019 से शुरू की गई एक केंद्रीय योजना है जो किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए चालु किया गया है। इस योजना की शुरुआत किसानों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए किया गया है। इस योजना के तहत किसानों को हर साल छह हजार रुपए दिए जाते है। इन रकम की अदाइगी तीन किस्तों में की जाती है। 

बता दें कि इस योजना का 14वां किस्त केवल उन किसानों को ही मिलेगा जिनका अकाउंट आधार और भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआइ) से लिंक होगा। 
 

Web Title: PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2023 14th installment will released today by pm modi in rajasthan sikar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे