बुनियादी ढांचे में निवेश के बारे में 2019 से बात कर रहे हैं प्रधानमंत्री : कांग्रेस

By भाषा | Updated: August 15, 2021 20:19 IST2021-08-15T20:19:30+5:302021-08-15T20:19:30+5:30

PM has been talking about investment in infrastructure since 2019: Congress | बुनियादी ढांचे में निवेश के बारे में 2019 से बात कर रहे हैं प्रधानमंत्री : कांग्रेस

बुनियादी ढांचे में निवेश के बारे में 2019 से बात कर रहे हैं प्रधानमंत्री : कांग्रेस

नयी दिल्ली, 15 अगस्त कांग्रेस ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बुनियादी ढांचा क्षेत्र के लिए 100 लाख करोड़ रुपये की उनकी घोषणा को लेकर निशाना साधा और कहा कि वह 2019 से इस बारे में बात कर रहे हैं।

कांग्रेस ने 2019, 2020 और 2021 में स्वतंत्रता दिवस पर मोदी के भाषणों को भी साझा किया, जिसमें वह बुनियादी ढांचे में 100 लाख करोड़ रुपये के निवेश के बारे में बात करते हुए सुने जा रहे हैं।

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री के स्वतंत्रता दिवस भाषण की खबर पोस्ट करते हुए ट्वीट किया, ‘‘15 अगस्त, 2019 को दो साल हो गए। सौ लाख करोड़ का आंकड़ा तो बदल लेते।’’

कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग के प्रमुख रोहन गुप्ता ने भी मोदी के पिछले वर्षों के भाषण को साझा किया और ट्वीट किया, ‘‘योजना का नाम बदलें। उसी राशि को दोहराते रहें। न तो योजना के बारे में फिर से सुना जाएगा और न ही राशि होगी। भारत मोदी सरकार के झूठ देख सकता है और प्रधानमंत्री को ‘जुमला में स्वर्ण पदक’ प्रदान किया है।’’

मोदी ने रविवार को अपने भाषण में 100 लाख करोड़ रुपये की महत्वकांक्षी बुनियादी ढांचा विकास कार्यक्रम ‘गतिशक्ति’ शुरू किये जाने की घोषणा की।

प्रधानमंत्री गतिशक्ति- नेशनल मास्टर प्लान औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के साथ हवाई अड्डे, नयी सड़कों और रेल योजनाओं सहित यातायात की व्यवस्था को दुरूस्त करेगा और युवाओं के लिये रोजगार के नये अवसर सृजित करेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PM has been talking about investment in infrastructure since 2019: Congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे