नगालैंडः वानसोई की महिलाओं को पहली बार मोरंग में मिला प्रवेश, बजाया लॉगड्रम; पीएम मोदी ने की गाँव के लोगों की तारीफ

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 15, 2023 12:42 IST2023-04-15T12:32:19+5:302023-04-15T12:42:22+5:30

सांसद कोन्याक ने कहा- वानसोई की महिलाओं को पहली बार मोरंग में प्रवेश करने और लॉगड्रम बजाने की अनुमति दी! अब तक की परंपरा ने महिलाओं को कभी भी मोरंग के अंदर भी कदम रखने की अनुमति नहीं दी जाती थी"।

PM compliments people of Wansoi village in Nagaland for first time to enter Morang and play the logdrum | नगालैंडः वानसोई की महिलाओं को पहली बार मोरंग में मिला प्रवेश, बजाया लॉगड्रम; पीएम मोदी ने की गाँव के लोगों की तारीफ

नगालैंडः वानसोई की महिलाओं को पहली बार मोरंग में मिला प्रवेश, बजाया लॉगड्रम; पीएम मोदी ने की गाँव के लोगों की तारीफ

Highlightsराज्यसभा सांसद एस फांगनोन कोन्याक ने बताया कि वानसोई की महिलाओं को पहली बार मोरंग में प्रवेश करने और डमरू बजाने की अनुमति दी गई है।सांसद के ट्वीट का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने ने वानसोई गांव की महिलाओं की तारीफ की।पीएम ने कहा-एक बहुत ही महत्वपूर्ण कदम, जो महिलाओं की गरिमा और सशक्तिकरण को बढ़ावा देगा।

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने प्रगतिशील लैंगिक नीतियां अपनाने के लिए नगालैंड के वानसोई गांव के लोगों की सराहना की है। दरअसल एक ट्वीट में राज्यसभा सांसद एस फांगनोन कोन्याक ने बताया कि वानसोई की महिलाओं को पहली बार मोरंग में प्रवेश करने और डमरू बजाने की अनुमति दी गई है। अब तक की परंपरा में इसने कभी भी महिलाओं को मोरंग के अंदर कदम रखने की इजाजत नहीं दी।

सांसद के ट्वीट का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने ने वानसोई गांव के लोगों की तारीफ की। उन्होंने ट्वीट किया- “एक बहुत ही महत्वपूर्ण कदम, जो महिलाओं की गरिमा और सशक्तिकरण को बढ़ावा देगा। वानसोई गांव के लोगों को बधाई।”

कोन्याक ने कहा- "वानसोई गांव के नेताओं के सामूहिक ज्ञान के लिए आभार, जिन्होंने यह समझा है कि आज के प्रगतिशील समाज में महिलाएं भी समान सदस्य हैं और वानसोई की महिलाओं को पहली बार मोरंग में प्रवेश करने और लॉगड्रम बजाने की अनुमति दी! अब तक की परंपरा के मुताबिक, महिलाओं को कभी भी मोरंग के अंदर भी कदम रखने की अनुमति नहीं दी जाती थी"।

उन्होंने आगे कहा, "सम्मानित अतिथि के रूप में, मैं खियामनियुंगन महिलाओं में शामिल हुई, क्योंकि उन्होंने नारी शक्ति के एक नए युग में आगे बढ़ने के लिए कदम बढ़ाया, हमारे पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा परिकल्पित नया भारत परिणाम दिखा रहा है।"

Web Title: PM compliments people of Wansoi village in Nagaland for first time to enter Morang and play the logdrum

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे