इंदौर में दंगों की साजिश नाकाम, "अतिवादी विचारधारा से प्रेरित" चार व्यक्ति गिरफ्तार : पुलिस

By भाषा | Published: August 28, 2021 08:03 PM2021-08-28T20:03:13+5:302021-08-28T20:03:13+5:30

Plot of riots foiled in Indore, four people "inspired by extremist ideology" arrested: Police | इंदौर में दंगों की साजिश नाकाम, "अतिवादी विचारधारा से प्रेरित" चार व्यक्ति गिरफ्तार : पुलिस

इंदौर में दंगों की साजिश नाकाम, "अतिवादी विचारधारा से प्रेरित" चार व्यक्ति गिरफ्तार : पुलिस

पुलिस ने इंदौर में सांप्रदायिक दंगों की साजिश नाकाम करने का दावा करते हुए कथित तौर पर अतिवादी विचारधारा से प्रेरित चार लोगों को शनिवार को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी ने संवाददाताओं को बताया कि आरोपियों की पहचान अल्तमश खान, मोहम्मद इमरान अंसारी, जावेद खान और सैयद इरफान अली के रूप में हुई है। बागरी ने बताया कि इनकी उम्र 20 से 30 साल के बीच है और वे ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं हैं। उन्होंने कहा, "समय रहते पकड़े गए चारों आरोपी अतिवादी विचारधारा से प्रेरित हैं। वे शहर में हाल की कुछ घटनाओं पर लोगों में असंतोष की भावना जगाकर शहर के अलग-अलग स्थानों पर सांप्रदायिक दंगे कराने की साजिश से जुडे़ भड़काऊ संदेश सोशल मीडिया पर फैला रहे थे।" पुलिस अधीक्षक के मुताबिक आरोपियों की कथित साजिश थी कि शहर की एक जगह पर दंगा भड़काने के बाद सिलसिलेवार रूप से अन्य स्थानों पर भी उपद्रव करा दिया जाए जिससे पुलिस और प्रशासन हैरान-परेशान हो जाए। बागरी ने बताया कि विस्तृत जांच के जरिये पता लगाया जा रहा है कि क्या आरोपियों का जुड़ाव किसी चरमपंथी संगठन से तो नहीं है और क्या इन्हें किसी तरह की वित्तीय मदद तो नहीं पहुंचाई जा रही थी? उन्होंने बताया कि चारों लोगों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 153-ए (सांप्रदायिक सौहार्द्र पर विपरीत असर डालने वाला कार्य) और अन्य कानूनी प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। बागरी ने बताया कि प्रशासन से सिफारिश की जाएगी कि चारों आरोपियों को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत जेल में बंद किया जाए। उन्होंने बताया कि आरोपियों से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Plot of riots foiled in Indore, four people "inspired by extremist ideology" arrested: Police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Altmash Khan