रेल की पटरी पर बैठकर PUBG खेल रहे थे दो भाई, पीछे से आई तेज रफ्तार से ट्रेन और फिर....

By रुस्तम राणा | Published: January 8, 2022 07:45 PM2022-01-08T19:45:31+5:302022-01-08T19:48:26+5:30

पुलिस के अनुसार लोकेश मीणा (22) एवं उसका छोटा भाई राहुल रूपबास कस्बे के पास रेलवे लाइन पर बैठकर पबजी खेल रहे थे कि उसी बीच दोनों वहां से गुजर रही एक ट्रेन की चपेट में आ गए। 

playing pubg on railway track siblings run over by train in alwar Rajasthan | रेल की पटरी पर बैठकर PUBG खेल रहे थे दो भाई, पीछे से आई तेज रफ्तार से ट्रेन और फिर....

रेल की पटरी पर बैठकर PUBG खेल रहे थे दो भाई, पीछे से आई तेज रफ्तार से ट्रेन और फिर....

HighlightsPUBG खेल रहे दोनों भाइयों को ट्रेन ने कुचला, हुई मौतदोनों भाई गेम खेलने में इतने मशगूल हुए कि ट्रेन को भी नहीं देख पाए

जयपुर: अपने मोबाइल पर PUBG खेल दो भाई इस ऑनलाइन गेम में इतने मशगूल हो गए कि उन्हें अपनी मौत का आभास तक नहीं हुआ। दोनों भाई रेल की पटरी पर ऑनलाइन गेम खेल रहे थे। पीछे से तेज रफ्तार में आई ट्रेन ने दोनों भाई को कुचल दिया। ये दर्दनाक घटना राजस्थान के अलवर जिले की है। 

दरअसल, राज्य के अलवर जिले में शनिवार को रेल लाइन पर बैठकर मोबाइल में गेम खेल रहे दो भाइयों को ट्रेन ने कुचल दिया और उनकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार लोकेश मीणा (22) एवं उसका छोटा भाई राहुल रूपबास कस्बे के पास रेलवे लाइन पर बैठकर पबजी खेल रहे थे कि उसी बीच दोनों वहां से गुजर रही एक ट्रेन की चपेट में आ गए। 

सदर थाने के सहायक उपनिरीक्षक मनोहर लाल के अनुसार दोनों भाई गेम खेलने में इतने डूबे थे कि वे ट्रेन को ही नहीं देख पाए। उन्होंने कहा कि दोनों भाई प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। वे यहां अपनी बड़ी बहन के साथ रह रहे थे जबकि उनके पिता गांव में रहते हैं। दोनों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए।

Web Title: playing pubg on railway track siblings run over by train in alwar Rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे