लाइव न्यूज़ :

पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के जन्मदिन पर राज्यभर में पौधरोपण अभियान

By भाषा | Updated: September 5, 2021 17:58 IST

Open in App

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के जन्मदिन के अवसर पर उनके समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा सोमवार को राज्य के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में एक पौधरोपण अभियान चलाया जायेगा।पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट मंगलवार को 44 वर्ष के हो जायेंगे। पायलट के समर्थकों ने बताया कि पौधरोपण का यह एक रिकॉर्ड तोड़ अभियान होगा जिसके तहत एक दिन में दस लाख से अधिक पेड़ लगाए जायेंगे । इससे पूर्व एक दिन में पौधरोपण का अंतिम रिकॉर्ड डूंगरपुर में था जहा 2009 में तत्कालीन डूंगरपुर जिला कलेक्टर के नेतृत्व में स्वयंसेवकों के एक दल ने 6.11 लाख पौधे लगाये थे। पायलट का जन्मदिन हालांकि मंगलवार को है लेकिन उनके जन्मदिन के उपलक्ष्य में सोमवार को चलाये जा रहे पौधरोपरण अभियान के जरिये कई लोग यह संदेश देने की कवायद के रूप में देखते हैं कि पायलट को राज्यभर के लोगों का समर्थन प्राप्त हैं। पिछले वर्ष उनके जन्म दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित 400 रक्तदान शिविरों के जरिये लगभग 45,000 यूनिट खून एकत्रित किया गया था। वृक्षारोपण अभियान की तैयारियों को देख रहे पार्टी के एक नेता ने कहा कि 200 विधानसभा क्षेत्रों में से प्रत्येक में कम से कम 5000 पेड़ लगाए जाएंगे। नेता ने कहा कि ‘‘पौधारोपण अभियान राज्यभर में चलाया जायेगा, हालांकि जयपुर, भरतपुर, कोटा और अजमेर संभागों में पौधरोपण लक्ष्य से अधिक होने के संभावना है।’’ उन्होंने कहा कि ‘‘ हमने राज्य स्तरीय अभियान की योजना बड़े पैमाने पर बनाई है। कुछ ही दिनों में पेड़ों और पानी के टैंकरों की व्यवस्था की है और इससे पता चलता है कि राजस्थान में पायलट को कितना समर्थन मिल रहा है। यह अभियान कल सफलतापूर्वक चलाया जाएगा।’ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव महेश शर्मा ने रविवार को बताया कि ‘‘ बड़े पैमाने पर पौधरोपण अभियान की तैयारी पिछले कुछ दिनों से चल रही है और राज्यभर से पौधे खरीदे गए है। स्थानीय नर्सरी से पौधे खरीदने के अलावा, महाराष्ट्र और कर्नाटक से भी कुछ पौधों के ट्रक मंगवाए गए हैं।” उन्होंने कहा, ‘‘यह अभियान पायलट के विचारों और पर्यावरण के बारे में चिंताओं से प्रेरित है इसलिये हमने इसे अमल में लाने की योजना बनाई है। पूरी योजना तकनीकी और वैज्ञानिक तरीके से अमल में लायी जायेगी और सभी पौधों के रिकॉर्ड एकत्र किये जायेंगे।’’ शर्मा ने बताया कि पौधारोपण का कार्य ग्राम स्तर पर किया जायेगा और सरंपच, प्रधान आदि सभी हितधारकों को जोड़ा जायेगा और एक-एक पौधे का रिकॉर्ड लिया जायेगा। पौधरोपण में पार्टी के कई विधायक, पूर्व विधायक, पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि प्रदेश के सभी सातों संभागों में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। चौधरी ने कहा, ‘‘यह एक बड़ा राज्यस्तरीय कार्यक्रम है जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।’’ लाडनूं (नागौर) के कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों, स्थानीय निकायों, स्कूलों, पार्को आदि की जमीनों पर पौधरोपण का काम होगा और जो लोग इस अभियान से जुड़े हैं वे यह सुनिश्चित करेंगे कि पौधे का विकास होता रहे। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता और युवा राज्य में एक ही दिन में बड़े पैमाने पर पौधारोपण के डूंगरपुर में बने रिकॉर्ड को तोड़ेंगे। कल के अभियान को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से लेकर युवाओं में उत्साह है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में 5,000 पौधे लगाने का लक्ष्य है जो अलग-अलग हो सकता है।भाकर ने कहा, “कुछ निर्वाचन क्षेत्रों में पौधो की संख्या अधिक हो सकती है। हमें उम्मीद है कि अभियान के दौरान पौधों की संख्या 10 लाख को पार कर जायेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतछत्तीसगढ़ कांग्रेसः 2028 की तैयारी, सचिन पायलट ने बदले मिजाज?, 41 जिला कांग्रेस कमेटियों में अध्यक्षों की नियुक्ति, देखिए पूरी सूची

भारतकांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने किया दावा, कहा- बिहार में बनेगी महागठबंधन की सरकार

भारतबिहार चुनाव 2025ः एकला चलो रे?, चुनाव के बाद बहुमत मिलने पर ही मुख्यमंत्री का चेहरा, तेजस्वी और लालू यादव को सचिन पायलट का झटका

भारतDelhi Assembly Polls 2025: कांग्रेस ने “युवा उड़ान योजना” के तहत बेरोजगार युवाओं को हर महीने 8500 रुपये देने का किया वादा

भारतRajasthan By Election 2024: झुंझुनू, दौसा, देवली-उनियारा, चौरासी, खींवसर, सलूंबर और रामगढ़ सीट पर उपचुनाव?, भाजपा और कांग्रेस में टक्कर, क्या सीएम भजनलाल शर्मा पर पड़ेगा असर

भारत अधिक खबरें

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें