पश्चिम बंगाल में फरवरी तक दो चरणों में 111 नगर निकायों का चुनाव कराने की योजना :राज्य सरकार
By भाषा | Updated: December 23, 2021 19:42 IST2021-12-23T19:42:01+5:302021-12-23T19:42:01+5:30

पश्चिम बंगाल में फरवरी तक दो चरणों में 111 नगर निकायों का चुनाव कराने की योजना :राज्य सरकार
कोलकाता, 23 दिसंबर पश्चिम बंगाल सरकार और राज्य निर्वाचन आयोग ने कलकत्ता उच्च न्यायालय से बृहस्पतिवार को कहा कि फरवरी तक दो चरणों में 111 नगर निकायों का चुनाव कराने की उसकी योजना है।
राज्य और आयोग ने मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव और न्यायमूर्ति आर. भारद्वाज की खंडपीठ के समक्ष कहा कि 22 जनवरी को पांच नगर निकायों और 27 फरवरी 2022 को को शेष नगर निकायों में चुनाव कराने की योजना है।
उल्लेखनीय है कि खंडपीठ ने राज्य और आयोग को 11 नगर निकायों के चुनाव यथाशीघ्र न्यूनतम चरणों में कराने के एक अंतरिम समय बताने को कहा था।
अदालत ने 19 दिसंबर के कोलकताा नगर निगम चुनावों के दौरान उसके निर्देशों के कथित उल्लंघन होने का आरोप लगाने वाली याचिकाओं की भी सुनवाई की।
अदालत ने विषय की अगली सुनवाई के लिए छह जनवरी की तारीख निर्धारित की है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।