पीके ने नीतीश पर कसा तंज, कहा- नीतीश ने भाजपा के साथ चैनल बंद नहीं किए हैं

By एस पी सिन्हा | Published: May 27, 2023 06:21 PM2023-05-27T18:21:24+5:302023-05-27T18:25:01+5:30

पीके ने कहा कि जहां तक मैं समझ पाया हूं जहां तक मेरी जानकारी है नीतीश कुमार महागठबंधन में जरूर हैं, लेकिन उन्होंने भाजपा के साथ चैनल बंद नहीं किए हैं।

PK taunted Nitish, says- Nitish has not closed channels with BJP | पीके ने नीतीश पर कसा तंज, कहा- नीतीश ने भाजपा के साथ चैनल बंद नहीं किए हैं

पीके ने नीतीश पर कसा तंज, कहा- नीतीश ने भाजपा के साथ चैनल बंद नहीं किए हैं

Highlightsपीके ने कहा कि जहां तक मैं समझ पाया हूं जहां तक मेरी जानकारी है नीतीश कुमार महागठबंधन में जरूर हैंउन्होंने कहा, जेडीयू ने भाजपा के साथ चैनल बंद नहीं किए हैंबोले- हरिवंश नारायण जो राज्य सभा के उपसभापति के पद पर बने हुए हैं यह इसका उदाहरण हैं

पटना: चुनावी रणनीतिकार से सियासी पारी खेलने की दिशा में कदम बढ़ा रहे प्रशांत किशोर का मानना है कि बिहार में नीतीश कुमार ने महागठबंधन के साथ बिहार में सरकार बनाई है। आज देश में कई लोगों को ऐसा लग रहा है कि नीतीश कुमार भाजपा के खिलाफ देश स्तर पर कोई बड़ा महागठबंधन बनाने की दिशा में प्रयासरत हैं, ये बात पूरी तरह से विश्वसनीय नहीं है। 

पीके ने कहा कि जहां तक मैं समझ पाया हूं जहां तक मेरी जानकारी है नीतीश कुमार महागठबंधन में जरूर हैं, लेकिन उन्होंने भाजपा के साथ चैनल बंद नहीं किए हैं। इसका सबसे बड़ा प्रमाण है कि हरिवंश नारायण जो राज्य सभा के उपसभापति के पद पर बने हुए हैं। हरिवंश नारायण जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के एमपी हैं। 

उन्होंने कहा, भाजपा को जब नीतीश कुमार ने छोड़ा और उस गठबंधन से बाहर आए तो हरिवंश ने न उपसभापति के पद से इस्तीफा दिया है, न पार्टी ने उन्हें इस्तीफा देने के लिए कहा है और न ही पार्टी ने उन पर कोई कार्रवाई की है। 

उन्होंने कहा कि यह बात समझ से परे है कि जिस गठबंधन से नीतीश कुमार बाहर आ गए उस दल में आप या आपके दल का एक एमपी राज्य सभा में उपसभापति जैसे महत्वपूर्ण पद पर कैसे बना रह सकता है ? मेरी जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार का भाजपा के साथ जो संपर्क है वो हरिवंश के माध्यम से बना हुआ है।
 

Web Title: PK taunted Nitish, says- Nitish has not closed channels with BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे