वसीम रिजवी की किताब पर प्रतिबंध को लेकर उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर

By भाषा | Published: December 8, 2021 08:49 PM2021-12-08T20:49:02+5:302021-12-08T20:49:02+5:30

PIL filed in High Court regarding ban on book of Wasim Rizvi | वसीम रिजवी की किताब पर प्रतिबंध को लेकर उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर

वसीम रिजवी की किताब पर प्रतिबंध को लेकर उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर

प्रयागराज, आठ दिसंबर मुंबई स्थित संस्था ख्वाजा गरीब नवाज वेलफेयर एसोसिएशन ने शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी की विवादास्पद पुस्तक “मोहम्मद” पर प्रतिबंध लगाने के अनुरोध के साथ इलाहाबाद उच्च न्यायालय में मंगलवार को एक जनहित याचिका दायर की।

संवाददाताओं से यहां बातचीत में एसोसिएशन के सचिव मोहम्मद यूसुफ उमर अंसारी ने कहा कि किसी भी राजनीति में पैगंबर मोहम्मद और पवित्र ग्रंथ कुरान को लाया जाना उचित नहीं है।

अंसारी ने कहा कि वसीम रिजवी के खिलाफ 27 मुकदमे दर्ज हैं और इन मुकदमों से बचने के लिए रिजवी ने धर्म परिवर्तन किया है। अंसारी ने कहा कि आपराधिक प्रवृत्ति वाले व्यक्ति द्वारा लिखी गई यह किताब एक आपराधिक किताब है जिसमे खुले तौर पर अपराधीकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है।

अंसारी की वकील सहर नकवी ने बताया कि इस जनहित याचिका में पुस्तक पर प्रतिबंध लगाने के अनुरोध के साथ ही यह भी आग्रह किया गया है कि सोशल मीडिया पर वसीम रिजवी के जितने भी विवादित बयान हैं, उन्हें हटाया जाए और उन्हें आगे ऐसे बयान देने से रोका जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PIL filed in High Court regarding ban on book of Wasim Rizvi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे