डेटिंग ऐप पर सुरक्षित नहीं हैं आपकी तस्वीरें, चैट, वीडियो या निजी जानकारियां, आप भी करते हैं इस्तेमाल तो जरूर पढ़ें

By विनीत कुमार | Published: November 6, 2020 10:03 AM2020-11-06T10:03:58+5:302020-11-06T10:18:17+5:30

आज के दौर में कई लोग डेटिंग ऐप आदि का इस्तेमाल करते हैं। इस दौरान वे अपनी निजी तस्वीरें, जानकारी वगैरह तो शेयर करते ही हैं, साथ ही चैटिंग आदि भी करते हैं। हालांकि, ऐसा करना बहुत सुरक्षित नहीं है।

photos, videos or personal information not safe on dating app new revelation says exposed 845 GB of explicit Photos | डेटिंग ऐप पर सुरक्षित नहीं हैं आपकी तस्वीरें, चैट, वीडियो या निजी जानकारियां, आप भी करते हैं इस्तेमाल तो जरूर पढ़ें

डेटिंग एप पर सुरक्षित नहीं हैं आपका डाटा (फाइल फोटो)

Highlightsऑनलाइन डेटा के लीक होने को लेकर एक और खुलासा, डेटिंग एप का इस्तेमाल भी बहुत सुरक्षित नहींकई डेटिंग एप पर डाली गई लोगों की तस्वीरें और वीडियो भी चुराए जा सकते हैं

ऑनलाइन डेटा का लीक होना आज के दौर में एक बड़े खतरे के तौर पर उभरा है। खासकर जब किसी डेटिंग ऐप या खास ग्रुप वाले ऐप से ऐसे लीक होते हैं तो ये और खतरनाक हो जाता है, क्योंकि इसमें कई निजी जानकारियां और तस्वीर तक मौजूद रहते हैं। ऐसे ही एक मामले में हुए खुलासे से कई हैरान करने वाली जानकारी सामने आई है।

वेबसाइट 'वायर्ड' के मुताबिक सिक्योरिटी रिसर्चर्स नोआम रोटेम और रैन लोकार की हैरानी का उस समय ठिकाना नहीं रहा जब सार्वजनिक रूप से सुलभ अमेजॉन वेब सर्विसेज के 'बकेट' में उन्होंने कई ऐप से ली हुई तस्वीरें और निजी जानकारियों का पता लगाया। 

इसमें 3somes, Cougary, Gay Daddy Bear, Xpal, BBW डेटिंग, Casualx, SugarD, Herpes Dating और GHunt सहित विभिन्न डेटिंग ऐप से लिए हुए डेटा सार्वजनिक तौर पर मौजूद थे। शोधकर्ताओं ने इसमें 845 गीगाबाइट और 2.5 मिलियन रिकॉर्ड पाया। जाहिर है इसमें सैकड़ों-सैकड़ों उपयोगकर्ताओं के डेटा मौजूद हैं।

ऐसी सूचनाएं विशेष रूप से संवेदनशील थी और इसमें यौन संबंधित स्पष्ट तस्वीरें और ऑडियो रिकॉर्डिंग आदि तक शामिल थे। शोधकर्ताओं ने अन्य प्लेटफ़ॉर्म से निजी चैट के स्क्रीनशॉट भी हासिल किए। यही नहीं ऐप के लिए भुगतान के लिए रसीदें भी उन्हें मिली।

उजागर आंकड़ों में 'व्यक्तिगत पहचान' वाली जानकारी जैसे वास्तविक नाम, जन्मदिन, या ईमेल पते आदि तक शामिल हैं। ऐसे में इसकी भी आशंका कम नहीं है कि हैकर इन उपयोगकर्ताओं की पहचान करने के साथ-साथ उपलब्ध तस्वीरों और अन्य विविध जानकारी का उपयोग कर सकता है। भले ही डेटा का गलत इस्तेमाल अभी नहीं किया गया हो लेकिन ऐसा न हो, ये जरूरी नहीं है।

लोकार ने बताया, 'जिस मात्रा में संवेदनशील डाटा मौजूद थे, उसे देखकर हम हैरान हैं। इस तरह की चीज के साथ मौजूद डाटा का जोखिम बहुत ज्यादा है। इसमें किसी को जबरन वसूली से लेकर मनोवैज्ञानिक शोषण तक का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे किसी ऐप के आप उपयोगकर्ता हैं तो आप ये उम्मीद नहीं करते कि ऐप के बाहर अन्य लोग ऐसे डेटा को देख और डाउनलोड कर पाएंगे।'

Web Title: photos, videos or personal information not safe on dating app new revelation says exposed 845 GB of explicit Photos

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे