फाइजर और बायोएनटेक ओलंपिक खिलाड़ियों को टीके दान करेगा
By भाषा | Updated: May 6, 2021 19:58 IST2021-05-06T19:58:02+5:302021-05-06T19:58:02+5:30

फाइजर और बायोएनटेक ओलंपिक खिलाड़ियों को टीके दान करेगा
लुसाने, छह मई (एपी) कोरोना महामारी के टीके बनाने वाली कंपनी फाइजर और बायोएनटेक तोक्यो ओलंपिक की तैयारी कर रहे खिलाड़ियों को टीके देगा ।
टीके की डोज इस महीने मिलनी शुरू हो जायेगी ताकि 23 जुलाई को खेलों के शुरू होने से पहले सभी को दोनों डोज लग जाये ।
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाक ने एक बयान में कहा ,‘‘ हम आगामी ओलंपिक और पैरालम्पिक खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों और प्रतिनिधमंडल को जहां संभव हो , टीके लगाने के लिये आमंत्रित कर रहे हैं ।’’
जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा और फाइनल के चेयरमैन तथा सीईओ अलबर्ट बूरला के बीच चर्चा के बाद यह फैसला लिया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।