राजस्थान में वक्फ बोर्ड की संपत्तियों पर पेट्रोल पंप स्थापित होंगे : खान

By भाषा | Updated: December 8, 2020 00:19 IST2020-12-08T00:19:09+5:302020-12-08T00:19:09+5:30

Petrol pumps to be installed on Waqf Board properties in Rajasthan: Khan | राजस्थान में वक्फ बोर्ड की संपत्तियों पर पेट्रोल पंप स्थापित होंगे : खान

राजस्थान में वक्फ बोर्ड की संपत्तियों पर पेट्रोल पंप स्थापित होंगे : खान

जयपुर, सात दिसंबर राजस्थान वक्फ बोर्ड ने अतिरिक्त आय बढाने और रोजगार के अवसर पैदा करने के लिये राज्य में वक्फ बोर्ड की संपत्तियों पर पेट्रोल पंप स्थापित करने का निर्णय लिया है।

बोर्ड के अध्यक्ष डा खानू खान बुधवाली ने संवाददाताओं से बातचीत में बताया कि राज्य के विभिन्न जिलों में स्थित वक्फ संपत्तियों पर पेट्रोलियम कम्पनियों से अनुबंध कर पेट्रोल पंप स्थापित किये जायेंगे।

उन्होंने बताया कि इसके लिये 15 जगहों का चयन किया गया है। साथ ही अन्य संपत्तियों का विकास कर व्यवसायिक गतिविधियों के जरिये आय बढाने का काम तेज गति से किया जायेगा ताकि वक्फ बोर्ड की संपत्तियों को ‘खुर्द बुर्द’ होने से बचाया जा सके व बोर्ड को आत्मनिर्भर बनाया जा सके।

उन्होंने बताया कि पिछले एक साल में जयपुर, अजमेर, भीलवाडा, सीकर, झुंझुनूं और अन्य जिलों में बोर्ड की महत्वपूर्ण संपत्तियों को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया।

उन्होंने बताया कि 19 हजार वक्फ संपत्तियों के रिकार्ड का डिजिटलीकरण का काम पूरा कर लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Petrol pumps to be installed on Waqf Board properties in Rajasthan: Khan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे