10 दिन में 1 रुपया पेट्रोल-डीजल का दाम नहीं घटा पाई सरकार, इस साल बढ़ा चुकी है 10 रुपये

By खबरीलाल जनार्दन | Published: June 7, 2018 09:00 AM2018-06-07T09:00:22+5:302018-06-07T09:00:22+5:30

29 मई 2018 को पेट्रोल की कीमत 78.43 रुपये और डीजल की कीमत 69.31 रुपये हुई थी।

Petrol Diesel price today latest price updates day 10th patrol 9 and diesel 8 paisa decrease | 10 दिन में 1 रुपया पेट्रोल-डीजल का दाम नहीं घटा पाई सरकार, इस साल बढ़ा चुकी है 10 रुपये

10 दिन में 1 रुपया पेट्रोल-डीजल का दाम नहीं घटा पाई सरकार, इस साल बढ़ा चुकी है 10 रुपये

नई दिल्ली, 7 जूनः 1 जनवरी 2018 को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 69.97 प्रति लीटर और और डीजल 59.70 रुपये प्रति लीटर थे। 29 मई 2018 को पेट्रोल की कीमत 78.43 रुपये और डीजल की कीमत 69.31 रुपये हुई। इसके बाद से मोदी सरकार लगातार पेट्रोल डीजल की कीमतों में कटौती कर रही है। यह कटौती आज 10वें दिन भी जारी है। आज पेट्रोल की कीमत में 9 पैसे और डीजल की कीमत में 8 पैसे की कटौती की जाएगी। आज दिल्ली में पेट्रोल का रेट गिरकर 77.63 रुपये प्रति लीटर व डीजल  68.73 रुपए प्रति लीटर हो जाएंगे।

पेट्रोल आज 9 पैसे सस्ता

शहरबृहस्पतिवार के रेट6 जून के रेट
दिल्ली77.63 रुपए77.72 रुपए
कोलकाता80.28 रुपए80.37 रुपए
मुंबई85.45 रुपए85.54 रुपए
चेन्नई80.59 रुपए80.68 रुपए

डीजल आज 8 पैसे सस्ता

शहरबृहस्पतिवार के रेट6 जून के रेटकितना कम हुआ
दिल्ली68.73 रुपए68.80 रुपए7 पैसे
कोलकाता71.28 रुपए71.35 रुपए7 पैसे
मुंबई73.17 रुपए73.25 रुपए8 पैसे
चेन्नई72.56 रुपए72.64 रुपए8 पैसे

पेट्रोल, डीजल को आम लोगों की पहुंच से बाहर नहीं जाने देंगे: प्रधान

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि सरकार सुधारों के मोर्चे पर कदम वापस किये बिना बिना पेट्रोल और डीजल की कीमतों में उतार - चढ़ाव के समग्र समाधान को लेकर काम कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि वह पेट्रोल और डीजल को आम जनता की पहुंच से बाहर जाने नहीं देंगे। 

पेट्रोल और डीजल के दाम के रिकार्ड स्तर पर पहुंचने के लिये तेल , रुपये की विनिमय दर में उतार - चढ़ाव तथा स्थानीय करों को जिम्मेदार ठहराया। 

अपने सरकार की चार साल की उपलब्धियों के बारे में जानकारी देने के लिये बुलाये गये संवाददाता सम्मेलन में प्रधान ने कहा कि सरकार इसको लेकर संवेदनशील है और सुनिश्चित करेगी कि गरीब , मध्यम वर्ग को तकलीफ नहीं हो। ‘‘ हम मसले से निपटेंगे। ’’ उन्होंने कहा , ‘‘ सरकार स्थिति से निपटने के लिये समग्र रुख अपनाएगी ताकि पेट्रोलियम की कीमतें तकलीक नहीं दे। सरकार हर संभव कदम उठाएगी। ’’ 

यह पूछे जाने पर कि क्या इसके समाधानों में नियंत्रण मुक्त ईंधन कीमत व्यवस्था में कुछ बदलाव शामिल हैं , प्रधान ने कहा , ‘‘ बिल्कुल नहीं। यह सवाल ही नहीं उठता। सरकार सुधारों की समर्थक है और हमने जो सुधार किया है , उससे पीछे हटने का सवाल नहीं है। ’’ 

सरकार ने जून 2010 में पेट्रोल कीमत को नियंत्रण मुक्त किया और डीजल को अक्तूबर 2014 में। दैनिक आधार पर कीमत समीक्षा की मंजूरी पिछले साल जून में दी गयी। उन्होंने कहा , ‘‘ हम कीमतों को आम लोगों की पहुंच से बाहर नहीं जाने देंगे। ’’ 

प्रधान ने इस बात से इनकार किया कि जो समाधान तलाशे जा रहे हैं ओएनजीसी जैसी तेल उत्पादक कंपनियों से कुछ बोझ उठाने को कहा जा सकता है ताकि ईंधन को कुछ सस्ता किया जा सके। उन्होंने कहा , ‘‘ मैं उन समाधानों पर चर्चा नहीं कर सकता , जिस पर विचार किया जा रहा है। ’’ 

प्रधान ने कहा कि मुद्रा योजना को कौशल विकास से सम्बद्ध करने के लिए एक रूपरेखा बनाई जा रही है। इसक तहत जुलाई सितंबर की तिमाही में एक लाख युवा लक्षित स्वरोजगार हासिल करेंगे।

(भाषा के इनपुट से)

Web Title: Petrol Diesel price today latest price updates day 10th patrol 9 and diesel 8 paisa decrease

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे