व्यक्ति ने नाबालिग भतीजी से किया बलात्कार, गिरफ्तार

By भाषा | Updated: February 3, 2021 13:35 IST2021-02-03T13:35:02+5:302021-02-03T13:35:02+5:30

Person raped minor niece, arrested | व्यक्ति ने नाबालिग भतीजी से किया बलात्कार, गिरफ्तार

व्यक्ति ने नाबालिग भतीजी से किया बलात्कार, गिरफ्तार

बांदा (उप्र), तीन फरवरी उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के जसपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में 15 साल की लड़की से उसके चाचा ने मंगलवार को कथित रूप से बलात्कार किया। पुलिस ने इस बारे में बताया।

जसपुरा थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) पंकज सिंह ने बताया, ‘‘गांव के एक व्यक्ति ने मंगलवार देर शाम को अपने चचेरे भाई के खिलाफ घर में घुसकर उसकी 15 साल की बेटी से बलात्कार करने और जान से मारने की धमकी देने की प्राथमिकी दर्ज करवाई है।’’

उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं और यौन अपराध से बच्चों की सुरक्षा (पॉक्सो) कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर बुधवार सुबह आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और पीड़िता को चिकित्सकीय जांच के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया।

अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को पीड़िता अपनी छोटी बहन के साथ घर में थी, तभी उसके चाचा ने घर में घुसकर उससे बलात्कार किया और घटना के बारे में किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी।

सिंह ने बताया कि घटना के समय पीड़िता के माता-पिता किसी काम से घर से बाहर गए थे। देर शाम घर लौटने पर लड़की ने उन्हें पूरी घटना बताई, जिसके बाद उसके पिता ने मामला दर्ज कराया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Person raped minor niece, arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे