मुंबई में व्यक्ति की हत्या, झील के पास शव फेंका

By भाषा | Updated: February 23, 2021 17:38 IST2021-02-23T17:38:48+5:302021-02-23T17:38:48+5:30

Person murdered in Mumbai, dead body thrown near lake | मुंबई में व्यक्ति की हत्या, झील के पास शव फेंका

मुंबई में व्यक्ति की हत्या, झील के पास शव फेंका

मुंबई, 23 फरवरी मुंबई में विहार झील के निकट मंगलवार को एक व्यक्ति मृत पाया गया है । 40 साल के व्यक्ति का गला कटा हुआ है । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस के अनुसार आस पास से गुजरने वाले लोगों ने संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान में स्थित झील के निकट एक शव देखा और पुलिस को इसकी जानकारी दी । उसकी पहचान राजेश भारद्वाज के रूप में की गयी है।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस को इस बात का संदेह है कि अज्ञात हमलावर ने कथित रूप से पीड़ित का गला काट दिया और उसके शव को छोड़ दिया ।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार अरोपी संभवत: पीड़ित को पहचानता था । पीड़ित फलों का व्यापारी था ।

उन्होंने बताया कि इस संबंध मं मामला दर्ज कर लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Person murdered in Mumbai, dead body thrown near lake

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे