पलामू में भूमि विवाद को लेकर व्यक्ति ने की चचेरे भाई की हत्या
By भाषा | Updated: December 20, 2020 23:56 IST2020-12-20T23:56:00+5:302020-12-20T23:56:00+5:30

पलामू में भूमि विवाद को लेकर व्यक्ति ने की चचेरे भाई की हत्या
मेदिनीनगर, 20 दिसम्बर पलामू जिले के चैनपुर थानान्तर्गत गुरही गांव में भूमि विवाद को लेकर दो चचेरे भाइयों के बीच संघर्ष में एक की मौत हो गई ।
पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही गांव पहुंच कर शव बरामद कर लिया और हत्या के आरोपी उमेश राम की तलाश शुरू कर दी है ।
चैनपुर थाना प्रभारी आनंद कुमार मिश्रा ने बताया कि उमेश राम का अपने चचेरे भाई अजय राम के साथ भूमि के एक टुकड़े के स्वामित्व को लेकर तनाव था और इसी मामले में अजय राम (44) की उसने हत्या की है ।
पुलिस ने शव को मेदिनीराय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।