बुलंदशहर में व्यक्ति ने की खुदकुशी, पत्नी के परिवार पर प्रताड़ना का आरोप लगाया

By भाषा | Updated: December 14, 2020 22:14 IST2020-12-14T22:14:57+5:302020-12-14T22:14:57+5:30

Person in Bulandshahr accused of suicide, wife's family harassment | बुलंदशहर में व्यक्ति ने की खुदकुशी, पत्नी के परिवार पर प्रताड़ना का आरोप लगाया

बुलंदशहर में व्यक्ति ने की खुदकुशी, पत्नी के परिवार पर प्रताड़ना का आरोप लगाया

बुलंदशहर, 14 दिसंबर उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक व्यक्ति ने अपने घर में कथित रूप से खुदकुशी कर ली। वह एक वीडियो में उसने अपनी पत्नी और उसके रिश्तेदारों को आत्महत्या के लिए कथित रूप से जिम्मेदार ठहराया है।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि खानपुर थाना क्षेत्र के बगवाला के रहने वाले जितेंद्र ने बृहस्पतिवार को अपने घर में फंदा लगा कर खुदकुशी कर ली। वह एक वीडियो में अपनी पत्नी मनीषा रानी और उसके परिवार पर उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगा रहा है।

पुलिस ने बताया कि मृतक के पिता ओम प्रकाश ने रविवार को शिकायत दर्ज कराई है जिसके बाद जितेंद्र की पत्नी समेत पांच लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है।

अपनी शिकायत में प्रकाश ने बताया कि उनके बेटे ने जिले के धमेदा गांव की मनीषा रानी से इस साल जून में शादी की थी।

शिकायत में कहा गया है कि बीते छह महीनों के दौरान दंपति में अक्सर झगड़ा होता था।

शिकायत में आरोप लगाया गया है कि 10 दिसंबर को मनीषा ने जितेंद्र को धमेदा में अपने मायके बुलाया, जहां उसके भाई मुकेश और एक अन्य रिश्तेदार टिंकू ने जितेंद्र को गालियां दीं व पीटा। इसके बाद जितेंद्र घर आया और शाम में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।

शिकायत में आरोप लगाया गया है कि मनीषा का अपने एक रिश्तेदार से अवैध संबंध है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने कहा कि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जितेंद्र के परिवार से संपर्क किया और मामला दर्ज किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Person in Bulandshahr accused of suicide, wife's family harassment

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे