हिरासत में व्यक्ति की मौत, परिजनों ने लगाया पुलिस पर हत्या का आरोप

By भाषा | Published: July 28, 2021 06:46 PM2021-07-28T18:46:46+5:302021-07-28T18:46:46+5:30

Person dies in custody, relatives accuse police of murder | हिरासत में व्यक्ति की मौत, परिजनों ने लगाया पुलिस पर हत्या का आरोप

हिरासत में व्यक्ति की मौत, परिजनों ने लगाया पुलिस पर हत्या का आरोप

(कॉपी में सुधार के साथ)

गोरखपुर, 28 जुलाई उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में 55 वर्षीय एक व्यक्ति की पुलिस हिरासत में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने इस मामले में पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया है। मामले में संबंधित थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि बखिरा थाना क्षेत्र अंतर्गत शिव बखरी गांव के निवासी बहराइची प्रसाद को चार दिन पहले हिरासत में लिया गया था जिसे तबियत खराब होने पर अस्पताल ले जाया गया जहां मंगलवार देर रात उसकी मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि पुलिस बहराइची से उसके बेटे अशोक कुमार द्वारा गांव की ही एक लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने के मामले में पूछताछ करना चाहती थी।

परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने बहराइची को तीन दिन तक हवालात में बंद रखकर बुरी तरह मारा-पीटा जिससे उसकी मौत हो गई।

सूत्रों के मुताबिक बहराइची की मौत के बाद उसके परिजनों ने धरना-प्रदर्शन किया और पुलिस पर हत्या का आरोप लगाते हुए दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मौके पर पहुंचे वरिष्ठ अधिकारियों ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

संत कबीर नगर के पुलिस अधीक्षक कौस्तुभ ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ होगी और उसके बाद जरूरी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने बताया कि फिलहाल इस मामले में बखिरा थाना प्रभारी मनोज कुमार को निलंबित कर दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Person dies in custody, relatives accuse police of murder

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे