उत्तराखंड के छह नगरों में दो घंटे के लिए हरित पटाखे चलाने की अनुमति

By भाषा | Updated: November 11, 2020 18:04 IST2020-11-11T18:04:17+5:302020-11-11T18:04:17+5:30

Permission to run green firecrackers in six cities of Uttarakhand for two hours | उत्तराखंड के छह नगरों में दो घंटे के लिए हरित पटाखे चलाने की अनुमति

उत्तराखंड के छह नगरों में दो घंटे के लिए हरित पटाखे चलाने की अनुमति

देहरादून, 11 नवंबर उत्तराखंड के छह नगरों के निवासियों को दिवाली, गुरू पर्व और छठ के अवसर पर दो घंटे के लिए हरित पटाखे चलाने की अनुमति होगी ।

प्रदेश के मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने बताया कि बुधवार को यहां जारी यह आदेश देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, हल्द्वानी, रूद्रपुर और काशीपुर के नगरीय क्षेत्रों में लागू होगा ।

इन शहरों की सीमाओं में रहने वाले लोग दिवाली और गुरूपर्व पर रात आठ से दस बजे तक और छठ पर सुबह छह से आठ बजे तक हरित पटाखे चला सकेंगे ।

इस बीच मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लोगों से दिवाली पर कम से कम पटाखों का इस्तेमाल करने का आग्रह किया ।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘'मैं प्रदेशवासियों से कहना चाहता हूं कि पटाखों का कम से कम इस्तेमाल करें । इससे पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा और हमारा स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Permission to run green firecrackers in six cities of Uttarakhand for two hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे