तेलंगाना में प्रति व्यक्ति आय राष्ट्रीय औसत से ज्यादा: केसीआर

By भाषा | Updated: August 15, 2021 15:58 IST2021-08-15T15:58:21+5:302021-08-15T15:58:21+5:30

Per capita income in Telangana higher than national average: KCR | तेलंगाना में प्रति व्यक्ति आय राष्ट्रीय औसत से ज्यादा: केसीआर

तेलंगाना में प्रति व्यक्ति आय राष्ट्रीय औसत से ज्यादा: केसीआर

हैदराबाद, 15 अगस्त तेलंगाना की प्रति व्यक्ति आय राष्ट्रीय औसत से अधिक होने का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने रविवार को कहा कि राज्य में प्रति व्यक्ति औसत आय दोगुनी होकर 2.37 लाख रुपये प्रतिवर्ष हो गई है।

ऐतिहासिक गोलकुंडा किले पर यहां राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद राव ने कहा कि राज्य का सकल घरेलू उत्पाद जो 2013-14 में 4.51 लाख करोड़ रुपये से अधिक था, वह अब बढ़कर 2020-21 में 9.80 लाख करोड़ रुपये हो गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘ इसी तरह, वित्त वर्ष 2013-2014 में जब राज्य का गठन हुआ था तो राज्य में प्रति व्यक्ति आय 1,12,216 रुपये थी, जबकि अब तेलंगाना में प्रति व्यक्ति आय 2,37,632 पर पहुंच चुकी है। मौजूदा समय में, हमारे देश की प्रति व्यक्ति आय 1,28,829 रुपये है। यह ध्यान दिये जाने वाली बात है कि तेलंगाना में प्रति व्यक्ति आय देश की प्रति व्यक्ति आय से अधिक है।’’

सरकार की उपलब्धियां बताते हुए राव ने कहा कि तेलंगाना का जब गठन हुआ था, तो स्थापित बिजली क्षमता सिर्फ 7788 मेगावाट थी । तेलंगाना सरकार के अभूतपूर्व प्रयासों के कारण अब स्थापित बिजली क्षमता 16,425 मेगावाट हो गई है। इसी तरह राज्य में स्थापित सौर ऊर्जा क्षमता 400 मेगावाट है।

राज्य की औद्योगिक नीति पर उन्होंने कहा कि तेलंगाना को 2.2 लाख करोड़ रुपये का निवेश मिला है, जिससे लाखों नौकरियां दी गईं। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में स्वास्थ्य केंद्रों में 27,996 बिस्तर उपलब्ध हैं, जिनमें से 17,114 ऑक्सीजन सुविधा से युक्त बिस्तर हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Per capita income in Telangana higher than national average: KCR

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे