अपराधी को लोगो ने पुलिस की जीप का घेराव कर छुड़ाया

By भाषा | Updated: June 2, 2021 20:30 IST2021-06-02T20:30:07+5:302021-06-02T20:30:07+5:30

People surrounded the police jeep and rescued the criminal | अपराधी को लोगो ने पुलिस की जीप का घेराव कर छुड़ाया

अपराधी को लोगो ने पुलिस की जीप का घेराव कर छुड़ाया

कानपुर (उप्र), दो जून भारतीय जनता पार्टी के एक स्थानीय नेता के जन्म दिन की पार्टी में शामिल होने आए एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर को नौबस्ता थाने की पुलिस जब पकड़ कर ले जाने लगी तो आठ लोगों ने कथित रूप से पुलिस की जीप का घेराव कर उसे छुड़ा लिया ।

अपराधी की पहचान मनोज सिंह (33) के रूप में हुई है और उसका लंबा आपाराधिक इतिहास है तथा वह हत्या के प्रयास सहित कई मामलों में वांछित है ।

कानपुर के अपर पुलिस आयुक्त आकाश कुल्हरी ने बताया कि मनोज सिंह हमीरपुर मार्ग पर स्थित गेस्ट हाउस में भारतीय जनता पार्टी के एक स्थानीय नेता की जन्म दिन की पार्टी में शामिल होने आया था ।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर नौबस्ता पुलिस मौके पर पहुंची और अपराधी मनोज को पकड.कर पुलिस जीप में ले जाने लगी ।

कुल्हरी ने बताया कि पुलिस जैसे ही अपराधी को लेकर वहां से जाने लगी, अचानक आठ लोग वहां पहुंचे और पुलिस जीप का घेराव कर अपराधी को लेकर वहां से लेकर फरार हो गए । वीडियो फुटेज के जरिए आठों लोगों की पहचान कर ली गयी है और इस मामले में नौबस्ता पुलिस थाने में मामला भी दर्ज कर लिया गया हैं ।

उन्होंने बताया कि वांछित अपराधी को पुलिस हिरासत से भगा ले जाने और पुलिस के काम में बाधा डालने वाले लोगों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस की टीमें बनाई गई हैं।

एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि ऐसी अफवाह है कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने वांछित अपराधी को वहां से भगाया था ।

अपर पुलिस उपायुक्त :दक्षिण: ने इस बात की पुष्टि की गेस्ट हाउस में जन्म दिन की पार्टी भाजपा नेता की थी लेकिन नेता का दावा है कि उस समय वह वहां नहीं थे और न ही उनका इस घटना से कोई संबंध हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: People surrounded the police jeep and rescued the criminal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे