येदियुरप्पा ने कहा, कर्नाटक के लोगों को कांग्रेस एवं जद (एस) के नेताओं के बीच के “रोजाना के झगड़ों” से निजात चाहिए

By भाषा | Published: June 24, 2019 05:30 PM2019-06-24T17:30:37+5:302019-06-24T17:30:37+5:30

आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ‘ग्राम वस्तव्य’ के नाम पर करोड़ों रुपये बर्बाद कर रहे हैं और दावा किया कि सरकार ने पिछले हफ्ते इस कार्यक्रम के तहत यादगीर जिले के चंद्रारकी गांव में कुमारस्वामी के ठहरने पर एक करोड़ रुपये खर्च किए।

People of Karnataka should abstain from the "daily rumors" between the leaders of Congress and JD (S) | येदियुरप्पा ने कहा, कर्नाटक के लोगों को कांग्रेस एवं जद (एस) के नेताओं के बीच के “रोजाना के झगड़ों” से निजात चाहिए

येदियुरप्पा ने दावा किया कि सत्तारूढ़ कांग्रेस-जद (एस) गठबंधन के आंतरिक झगड़े ने ऐसा माहौल बना दिया है कि सरकार किसी भी वक्त गिर सकती है।

Highlightsयेदियुरप्पा ने कहा कि कुमारस्वामी नौकरशाही पर अपना नियंत्रण खो चुके हैं और अपने जिला प्रभारी मंत्रियों में उन्हें भरोसा नहीं है।उन्होंने कुमारस्वामी पर एक पांच सितारा होटल से प्रशासन कथित तौर पर चलाने को लेकर भी निशाना साधा। 

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कर्नाटक इकाई के प्रमुख बी एस येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी के ‘ग्राम वस्तव्य’ (गांवों में रात भर का ठहराव) कार्यक्रम को “नाटक” बता कर सोमवार को खारिज किया और कहा कि लोगों को कांग्रेस एवं जद (एस) के नेताओं के बीच के “रोजाना के झगड़ों” से निजात चाहिए।

उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ‘ग्राम वस्तव्य’ के नाम पर करोड़ों रुपये बर्बाद कर रहे हैं और दावा किया कि सरकार ने पिछले हफ्ते इस कार्यक्रम के तहत यादगीर जिले के चंद्रारकी गांव में कुमारस्वामी के ठहरने पर एक करोड़ रुपये खर्च किए।

‘ग्राम वस्तव्य’ का लक्ष्य प्रशासन को लोगों तक ले जाना है। येदियुरप्पा ने दावा किया कि सत्तारूढ़ कांग्रेस-जद (एस) गठबंधन के आंतरिक झगड़े ने ऐसा माहौल बना दिया है कि सरकार किसी भी वक्त गिर सकती है। साथ ही उन्होंने कुमारस्वामी से पूछा कि लोगों को उनके प्रशासन से कब राहत मिलेगी जो अपनी दिशा खो चुका है।

येदियुरप्पा ने कहा कि कुमारस्वामी नौकरशाही पर अपना नियंत्रण खो चुके हैं और अपने जिला प्रभारी मंत्रियों में उन्हें भरोसा नहीं है। साथ ही उन्होंने कुमारस्वामी पर एक पांच सितारा होटल से प्रशासन कथित तौर पर चलाने को लेकर भी निशाना साधा। 

Web Title: People of Karnataka should abstain from the "daily rumors" between the leaders of Congress and JD (S)

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे