Free Electricity: दिल्ली के लोगों को मिलेगी फ्री बिजली! केजरीवाल का क्या है प्लान

By धीरज मिश्रा | Published: January 29, 2024 06:04 PM2024-01-29T18:04:00+5:302024-01-29T18:07:18+5:30

Free Electricity: दिल्ली के लोगों को अरविंद केजरीवाल की सरकार के द्वारा 200 यूनिट फ्री बिजली दी जा रही है। अब अरविंद की सरकार का प्लान है कि लोगों को फ्री बिजली मुहैया कराई जाए।

people of Delhi will get free electricity Kejriwal government decided | Free Electricity: दिल्ली के लोगों को मिलेगी फ्री बिजली! केजरीवाल का क्या है प्लान

फाइल फोटो

Highlightsअरविंद केजरीवाल की सरकार के द्वारा 200 यूनिट फ्री बिजली दी जा रही हैलोग अपने घरों में सोलर पैनल लगाएंगे जिससे उनका बिजली बिल जीरो आएगाकेजरीवाल ने कहा कि इस नीति से आप महीने के 700 से 900 रुपये भी कमा सकते हैं

Free Electricity: दिल्ली के लोगों को अरविंद केजरीवाल की सरकार के द्वारा 200 यूनिट फ्री बिजली दी जा रही है। अब अरविंद की सरकार का प्लान है कि लोगों को फ्री बिजली मुहैया कराई जाए। दिल्ली के लोगों के लिए राहत वाली खबर खुद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को लेकर आए। केजरीवाल ने प्रेस वार्ता के दौरान सोलर पॉलिसी 2024 के बारे में बताया।

उन्होंने कहा कि यह नीति लागू कर दी गई है। केजरीवाल ने कहा कि इस नीति के तहत लोग अपने घरों में सोलर पैनल लगाएंगे, जिससे उनका बिजली बिल जीरो आएगा। इस दौरान भले ही उपभोक्ता जितना मर्जी यूनिट का इस्तेमाल करे।  

सोलर पॉलिसी से पैसे बचाए पैसे कमाए

केजरीवाल ने कहा कि इस नीति से आप महीने के 700 से 900 रुपये भी कमा सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह नीति साल 2016 में लागूं की गई थी। दिल्ली में हम लोगों को फ्री में 200 यूनिट दे रहे हैं। वहीं 400 यूनिट आने पर आधा बिल लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगले तीन सालों के भीतर सोलर पॉलिसी के तहत सरकारी इमारतों पर पैनल लगाए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि साल 2015 में हमारी सरकार बनी, तो हमने एक सोलर नीति जारी की। उन्होंने कहा कि दिल्ली में अगर किसी उपभोक्ता का 400 से अधिक यूनिट आता है तो उसे बिल लिया जाता है।

400 यूनिट का बिल भी जीरो हो जाएगा

केजरीवाल ने कहा कि सोलर पॉलिसी 2024 के तहत घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाने से 400 से अधिक यूनिट बिजली आने पर भी बिजली का बिल जीरो हो जाएगा। इस पॉलिसी के लागू होने के बाद दिल्ली के सभी रेजिडेंटल का बिल ज़ीरो हो सकता है। पूरे देश में महंगाई दर 6% है जबकि दिल्ली सिर्फ 3% है। इस पॉलिसी के लागू होने के बाद दिल्ली में महंगाई दर और भी कम हो जाएगी। 

Web Title: people of Delhi will get free electricity Kejriwal government decided

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे