संचार क्रांति का दुरुपयोग कर जासूसी करवा रहे हैं केंद्र में सत्तारूढ़ लोग : डोटासरा

By भाषा | Published: August 20, 2021 05:45 PM2021-08-20T17:45:33+5:302021-08-20T17:45:33+5:30

People in power at the Center are spying by misusing the communication revolution: Dotasara | संचार क्रांति का दुरुपयोग कर जासूसी करवा रहे हैं केंद्र में सत्तारूढ़ लोग : डोटासरा

संचार क्रांति का दुरुपयोग कर जासूसी करवा रहे हैं केंद्र में सत्तारूढ़ लोग : डोटासरा

पेगासस मामले को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने शुक्रवार को कहा कि संचार क्रांति पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की देन है और केन्द्र की सत्ता में बैठे लोग इसका दुरुपयोग कर देश के प्रमुख लोगों की जासूसी करवा रहे हैं। डोटासरा ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘राजीव गांधी ने देश को संचार क्राति के जरिये सशक्त बनाया और इस संचार क्रांति का उपयोग सत्ता में बैठे लोग देश की प्रमुख हस्तियों की जासूसी करवाने में कर रहे हैं, इससे बड़ा दुर्भाग्य नहीं हो सकता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम आज जो माहौल देख रहे हैं उसमें कोई सुरक्षित नहीं है, सबकी जासूसी हो रही है। किसान परेशान हैं बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिल रहा।’’ राजीव गांधी जयंती पर डोटासरा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री का विजन 21वीं सदी में देश को संचार क्रांति की ओर ले जाने का था और उन्होंने इसके लिए कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं शुरू की थीं। भाजपा की ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ पर टिप्पणी करते हुए डोटासरा ने कहा कि यह ‘‘आशीर्वाद यात्रा नहीं बल्कि केन्द्र सरकार की अंतिम यात्रा है।’’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘उन्होंने (केन्द्र सरकार) और कुछ नहीं, सिर्फ आमजन, किसान, युवाओं को गुमराह किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: People in power at the Center are spying by misusing the communication revolution: Dotasara

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे