असम में लोगों ने भूकंप के बाद के झटकों के कारण रात जाग कर गुजारी

By भाषा | Published: April 29, 2021 10:41 AM2021-04-29T10:41:17+5:302021-04-29T10:41:17+5:30

People in Assam spent the night awake due to the post-earthquake tremors | असम में लोगों ने भूकंप के बाद के झटकों के कारण रात जाग कर गुजारी

असम में लोगों ने भूकंप के बाद के झटकों के कारण रात जाग कर गुजारी

गुवाहाटी, 29 अप्रैल असम में 6.4 तीव्रता का तेज भूकंप आने के बाद लगातार झटके महसूस होने के कारण राज्य के लोगों को रात भर जाग कर गुजारने पर मजबूर होना पड़ा।

इस भूकंप से राज्य में अत्यधिक नुकसान हुआ है।

अधिकारी ने बृहस्पतिवार की सुबह बताया कि बुधवार को सुबह सात बजकर 51 मिनट पर तेजपुर में आए 6.4 तीव्रता के भूकंप के बाद जिले और मध्य असम में ब्रह्मपुत्र के दोनों तरफ बसे आस-पास के इलाकों में कुल 8 झटके महसूस किए गए।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने अपने बुलेटिन में कहा कि बुधवार रात के बाद से राज्य में कुल आठ झटके महसूस किए गए और इन सभी का केंद्र तेजपुर में और उसके आस-पास था।

इनमें से सबसे तेज झटके की तीव्रता 4.6 थी जो देर रात एक बजकर 20 मिनट पर आया, जिससे लोगों को घबराहट में अपने घरों से बाहर भागने पर मजबूर होना पड़ा।

एनसीएस ने बताया कि अन्य झटकों की तीव्रता 2.8, 2.6, 2.9, 2.3, 2.7, 2.7 और 2.8 थी जो राज्य में क्रमश: 9:38, 12:24, 1:10, 1:41, 1:52, 2:38 और सुबह 7:13 पर आए।

भूकंप के बाद के इन झटकों के चलते किसी ढांचे को नुकसान होने या लोगों के हताहत होने की खबर नहीं है।

पहले भूकंप के बाद राज्य भर में कई इमारतों एवं सड़कों को भारी नुकसान होने की खबर थी। इसके झटके समूचे पूर्वोत्तर, पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों, भूटान और बांग्लादेश में महसूस किए गए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: People in Assam spent the night awake due to the post-earthquake tremors

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे