पीडीपी ने कश्मीर में आम नागरिकों की हत्याओं की निंदा की, पाकिस्तान से वार्ता की मांग की

By भाषा | Updated: October 6, 2021 22:45 IST2021-10-06T22:45:51+5:302021-10-06T22:45:51+5:30

PDP condemns killings of civilians in Kashmir, demands talks with Pakistan | पीडीपी ने कश्मीर में आम नागरिकों की हत्याओं की निंदा की, पाकिस्तान से वार्ता की मांग की

पीडीपी ने कश्मीर में आम नागरिकों की हत्याओं की निंदा की, पाकिस्तान से वार्ता की मांग की

जम्मू, छह अक्टूबर पीडीपी के एक वरिष्ठ नेता ने कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा जानेमाने फार्मासिस्ट माखन लाल बिंदरू समेत तीन नागरिकों की हत्या की बुधवार को निंदा की और क्षेत्र में दीर्घकालिक शांति के लिए पाकिस्तान के साथ वार्ता की अपनी पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की मांग को उचित ठहराया।

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) महासचिव सरदार अमरीक सिंह रीन ने उत्तर प्रदेश में लखीमपुर खीरी में किसानों के मारे जाने पर भी दुख जताते हुए कहा ‘‘आंदोलनकारी किसानों पर अत्याचारों पर जम्मू कश्मीर के किसान मूक दर्शक नहीं बने रहेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पीडीपी मंगलवार शाम को बिंदरू समेत तीन लोगों की हत्या की पुरजोर निंदा करती है क्योंकि हिंसा किसी समस्या का समाधान नहीं है। हिंसा का यह कुचक्र रुकना चाहिए।’’

सिंह ने देश में शांति बहाल करने के लिए पाकिस्तान के साथ संवाद शुरू करने के पार्टी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के रुख का बचाव करते हुए कहा कि सभी जटिल समस्याओं का हल संवाद से संभव है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PDP condemns killings of civilians in Kashmir, demands talks with Pakistan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे