कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन में भाग लेंगे पवार, ठाकरे
By भाषा | Updated: January 19, 2021 20:46 IST2021-01-19T20:46:54+5:302021-01-19T20:46:54+5:30

कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन में भाग लेंगे पवार, ठाकरे
मुंबई, 19 जनवरी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राकांपा प्रमुख शरद पवार केन्द्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में प्रदर्शन करेंगे।
राज्य के मंत्री नवाब मलिक ने मंगलवार को इस आशय की जानकारी दी।
कुछ किसान संगठनों ने मुंबई में 23 से 25 जनवरी तक विरोध प्रदर्शन की योजना बनायी है।
राकांपा ने राष्ट्रीय प्रवक्ता मलिक ने कहा, ‘‘शरद पवार 25 जनवरी को (दक्षिण मुंबई के) आजाद मैदान में होने वाले प्रदर्शन में भाग लेंगे। राकांपा ने कृषि कानूनों का पहले भी विरोध किया है। मुख्यमंत्री और सत्तारूढ़ महा विकास आघाड़ी (शिवसेना-कांग्रेस-राकांपा गठबंधन) के नेता भी उसमें हिस्सा लेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।