पवार में देश का नेतृत्व करने की पूरी क्षमता है: संजय राउत

By भाषा | Updated: December 10, 2020 20:25 IST2020-12-10T20:25:38+5:302020-12-10T20:25:38+5:30

Pawar has full potential to lead country: Sanjay Raut | पवार में देश का नेतृत्व करने की पूरी क्षमता है: संजय राउत

पवार में देश का नेतृत्व करने की पूरी क्षमता है: संजय राउत

मुंबई, 10 दिसंबर शिवसेना नेता संजय राउत ने बृहस्पतिवार को कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार में देश का नेतृत्व करने के सारे गुण हैं।

राउत ने यहां संवाददाताओं से कहा कि पवार के पास बहुत अनुभव है और उन्हें देश के मुद्दों का ज्ञान है तथा वह जनता की नब्ज जानते हैं।

उन्होंने कहा, “उनके पास राष्ट्र का नेतृत्व करने की पूरी काबिलियत है।”

पवार, 12 दिसंबर को अपना 80वां जन्मदिन मनाएंगे।

राउत ने उन्हें इसकी शुभकामनाएं दी।

संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन के अध्यक्ष के रूप में सोनिया गांधी की जगह पवार को लाने की मीडिया द्वारा लगाई जा रही अटकलों के जवाब में राउत ने कहा, “राजनीति में कुछ भी हो सकता है। आप नहीं जानते कि आगे क्या होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pawar has full potential to lead country: Sanjay Raut

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे