Pawan Singh Asansol: 'मेरे शरीर में बंगाल का नमक है', बंगाली महिला पर गाने नहीं गाए

By धीरज मिश्रा | Published: March 3, 2024 11:00 AM2024-03-03T11:00:55+5:302024-03-03T11:05:53+5:30

Pawan Singh Asansol: भोजपुरी के पावर स्टार अभिनेता पवन सिंह का राजनीति कि पिच पर बल्लेबाजी करने का सपना पूरा हो गया है। जब से पवन सिंह को बीजेपी ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल लोकसभा सीट पर उम्मीदवार बनाया है। तब से सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ प्रचार किया जा रहा है।

Pawan Singh Asansol lok sabha seat bjp candidates first list mere sharir me bangal ka namak hai | Pawan Singh Asansol: 'मेरे शरीर में बंगाल का नमक है', बंगाली महिला पर गाने नहीं गाए

फाइल फोटो

Highlightsआसनसोल से बीजेपी उम्मीदवार पवन सिंह ने कहा मेरे शरीर में बंगाल का नमक हैबंगाली महिला के खिलाफ कोई गाना नहीं गाया सोशल मीडिया पर पवन सिंह के गानों-फिल्मों के खिलाफ हो रहा है प्रचार

Pawan Singh Asansol: भोजपुरी के पावर स्टार अभिनेता पवन सिंह का राजनीति कि पिच पर बल्लेबाजी करने का सपना पूरा हो गया है। जब से पवन सिंह को बीजेपी ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल लोकसभा सीट पर उम्मीदवार बनाया है। तब से सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ प्रचार किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर उनके गाने के कुछ स्क्रीन शॉट लेकर शेयर किया जा रहा है कि बीजेपी ने ऐसे उम्मीदवार को बंगाल की धरती पर भेजा है जो बंगाली महिला के खिलाफ अश्लील गाने गाता है।

अपने खिलाफ हो रही ट्रोलिंग पर पवन सिंह ने कहा कि उन्होंने बंगाली महिला के खिलाफ कोई गाना नहीं गाया है। उन्होंने कहा कि मेरे शरीर में तो बंगाल का नमक है। मेरा जन्म बंगाल में हुआ। मेरे पिताजी बंगाल में काम करते थे। वहां से वह पैसा भेजा करते थे। पवन ने कहा कि मुझे आसनसोल की जनता पर पूर्ण भरोसा है कि वह मुझे जिताएंगे। यहां बताते चले कि पवन सिंह ने यह सब बाते एक निजी चैनल में बातचीत के दौरान कही हैं। गौर करने वाली बात यह है कि जिस लोकसभा सीट पर पवन को बीजेपी ने मैदान पर उतारा है।

वहां से मौजूदा समय में टीएमसी से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा हैं। इधर, पूर्व में इस सीट पर सांसद रहे बाबुल सुप्रियो ने पवन पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने एक्स एकाउंट पर लिखा कि आसनसोल को पवन सिंह मुबारक हो। बाबुल ने अपने पोस्ट में कुछ फिल्मों गाने के पोस्टर भी शेयर किए। उनके बारे में लिखा कि मैंने व्यक्तिगत रूप से इसकी पुष्टि नहीं की है और न ही करूंगा।

लेकिन मेरे पास इन फिल्मों के पोस्टरों की बाढ़ आ गई है। कलाकार पवन के खिलाफ कुछ भी नहीं है, लेकिन अगर ये पोस्टर सच हैं, तो यह स्पष्ट रूप से दिखाता है कि किस तरह का सम्मान है। बंगाल के लिए और विशेष रूप से बंगाल की महिलाओं के लिए। 

पवन के विरोध में आप के विधायक भी आए

दिल्ली से आप विधायक विनय मिश्रा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि बीजेपी ने बंगाल के आसनसोल से अभद्र भोजपुरी गायक पवन सिंह को उम्मीदवार बनाया हैं।  बंगाल के लोगो का मजाक उड़ाना हमेशा से भाजपा का मिशन रहा है। इसे तो बंगाल में घुसने नही देना चाहिए।

Web Title: Pawan Singh Asansol lok sabha seat bjp candidates first list mere sharir me bangal ka namak hai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे