शहडोल में अवैध खनन रोकने गये पटवारी को ट्रैक्टर से कुचला, कमलनाथ ने सरकार पर बोला हमला

By अनुराग.श्रीवास्तव@लोकमत.इन | Published: November 26, 2023 04:16 PM2023-11-26T16:16:27+5:302023-11-26T16:19:20+5:30

मध्य प्रदेश के शहडोल में अवैध उत्खनन रोकने गए पटवारी को खनन माफिया ने ट्रैक्टर से कुचल दिया। पटवारी प्रसन्न सिंह की मौके पर मौत हो गई है। घटना शनिवार देर रात की है जब पटवारी प्रसन्न सिंह अपने साथियों के साथ रेत का अवैध खनन रोकने के लिए मौके पर पहुंचे। तभी अवैध खनन , परिवहन कर रहे ट्रैक्टर मलिक चालक ने पटवारी पर गाड़ी चढ़ा दी।

Patwari who went to stop illegal mining in Shahdol crushed by tractor | शहडोल में अवैध खनन रोकने गये पटवारी को ट्रैक्टर से कुचला, कमलनाथ ने सरकार पर बोला हमला

शहडोल में अवैध खनन रोकने गये पटवारी को ट्रैक्टर से कुचला, कमलनाथ ने सरकार पर बोला हमला

Highlightsएमपी में अवैध रेत परिवहर रोकने वाले पटवारी को ट्रेक्टर चालक ने कुचलाशहडोल में पटवारी प्रसन्न सिंह खनन माफिया के शिकाररेत के अवैध खनन और परिवहन पर छिड़ी सियासत

शहडोल के देवलोंद थाना के गोपालपुर सोन नदी पर अवैध खान रोकने का यह पूरा मामला है। रेत माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि वह सरकारी अधिकारी पर हमले से भी नहीं चूक रहे और यही वजह रही की पटवारी प्रसन्न सिंह के अवैध खनन रोकने की कार्रवाई करने पर खनन माफिया ने इस घटना को अंजाम दिया।

 शहडोल में बीते कई दिनों से खनिज विभाग और पुलिस अमला ब्यौहारी क्षेत्र के बुढ़वा स्थनी, बरही में अवैध खनन पर अवैध रेत स्टॉक पर कार्रवाई कर रहा है। अब तक एक लाख से ज्यादा की रेत को खनन विभाग के द्वारा जप्त किया गया है। शनिवार देर रात अवैध उत्खनन रोकने का अधिकारी पर ट्रैक्टर चला दिया गया।

कांग्रेस ने घटना पर सरकार पर बोला हमला

 वहीं अब इस पूरे मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया है कांग्रेस ने रेत के अवैध उत्खनन पर जिला प्रशासन की कार्यशाली पर सवाल उठाए हैं कांग्रेसियों ने खनन को रोकने और रेत माफिया के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। घटना पर मौके पर मौजूद राजकुमार मिश्रा ने बताया कि प्रसन्न  सिंह तीन अन्य साथियों के साथ सोन नदी में रेत खनन और परिवहन को रोकने पहुंचे थे पटवारी ने जब एक ट्रक को रोका तो ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर रोकने के बजाय तेजी के साथ बढ़ाते हुए पटवारी पर हमला बोल दिया और इसके बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। हालांकि रविवार सुबह पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को ट्रैक्टर के साथ हिरासत में ले लिया है।

 वही इस घटना के बाद राजनीति भी तेज हो गई है कमलनाथ ने घटना पर लिखा कि शहडोल में रेत माफिया द्वारा अवैध खनन रोकने गए पटवारी प्रसन्न सिंह की कुचलकर मार देने की घटना सामने आई। यह पहला मौका नहीं है जब मध्य प्रदेश में रेत माफिया ने इस तरह से किसी सरकारी व्यक्ति को कुचलकर मार दिया हो। मध्य प्रदेश में सरकार के दौरान पंप भ्रष्टाचार घोटाले के कारण या हालत बना रहे हैं। कमलनाथ ने शासन और प्रशासन से मांग की है कि दिवंगत पटवारी के परिवार को आर्थिक मदद दी जाए।

 बहरहाल यह पहला मौका नहीं है जब अवैध परिवहन को रोकने वाले अधिकारी पर खनन माफियाओं ने इस तरह की कार्रवाई की हो। इससे पहले भी खनन माफिया सरकारी अधिकारियों पर हमले कर चुके हैं लेकिन शहडोल में घटी घटना मध्य प्रदेश में खनन माफिया के बुलंद इरादो की तरफ इशारा करते हैं।

Web Title: Patwari who went to stop illegal mining in Shahdol crushed by tractor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे