पटनायक ने पूर्वी भारत की सबसे बड़ी ईसीएमओ सुविधा का उद्घाटन किया

By भाषा | Published: August 27, 2021 03:33 PM2021-08-27T15:33:05+5:302021-08-27T15:33:05+5:30

Patnaik Inaugurates Eastern India's Largest ECMO Facility | पटनायक ने पूर्वी भारत की सबसे बड़ी ईसीएमओ सुविधा का उद्घाटन किया

पटनायक ने पूर्वी भारत की सबसे बड़ी ईसीएमओ सुविधा का उद्घाटन किया

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शुक्रवार को कटक में पूर्वी भारत की सबसे बड़ी ईसीएमओ सुविधा का उद्घाटन किया, जहां कोविड-19 के गंभीर मरीजों का मुफ्त इलाज होगा। इस इकाई में नौ ईसीएमओ (एक्स्ट्राकोर्पोरियल मेम्ब्रेन ऑक्सीजिनेशन) मशीन लगायी गयी हैं। इसकी स्थापना एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में की गयी है। पटनायक ने इस मौके पर कहा कि ओडिशा के मरीजों को अब ईसीएमओ इलाज के लिए दूसरे राज्यों में ले जाने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, "हालांकि यह एक महंगा इलाज है, लेकिन ओडिशा के लोगों को यह सेवा मुफ्त मिलेगी। राज्य सरकार पूरा खर्च वहन करेगी।"उन्होंने कहा कि कटक में स्थापित ईसीएमओ सुविधा पूर्वी भारत में इस तरह की सबसे बड़ी सुविधा है क्योंकि कहीं भी एक स्थान पर नौ ईसीएमओ मशीन उपलब्ध नहीं हैं। उन्होंने कहा, "महामारी की दूसरी लहर बहुत दुखद थी। लॉकडाउन प्रतिबंधों में भले ही ढील दी गई है लेकिन महामारी अभी खत्म नहीं हुई है। हमें तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए अधिक सतर्क रहना होगा।’’ पटनायक ने एक वीडियो संदेश में कहा कि स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने आशंका जतायी है कि संभावित तीसरी लहर में अधिक बच्चे संक्रमित होंगे। उन्होंने कहा, "अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए, हमें कोविड मानदंडों का सख्ती से पालन करने की आवश्यकता है। मैं लोगों से मास्क पहनने, हाथों की नियमित सफाई करने और सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील करता हूं। सुरक्षित रहें और बच्चों को भी सुरक्षित रखें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Patnaik Inaugurates Eastern India's Largest ECMO Facility

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे