पटनायक ने ओडिशा के पूर्व छात्रों से अपने संस्थानों के पुनर्निर्माण में मदद करने का आह्वान किया

By भाषा | Updated: March 21, 2021 23:15 IST2021-03-21T23:15:47+5:302021-03-21T23:15:47+5:30

Patnaik called upon the alumni of Odisha to help in the reconstruction of their institutions. | पटनायक ने ओडिशा के पूर्व छात्रों से अपने संस्थानों के पुनर्निर्माण में मदद करने का आह्वान किया

पटनायक ने ओडिशा के पूर्व छात्रों से अपने संस्थानों के पुनर्निर्माण में मदद करने का आह्वान किया

भुवनेश्वर, 21 मार्च ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने रविवार को दुनिया भर में रह रहे ओडिशा के पूर्व छात्रों से आह्वान किया कि वे अपनी मातृभूमि के अपने संस्थानों के पुनर्निर्माण में एक सहयोगी शक्ति बनें।

मुख्यमंत्री ने पूर्व छात्रों को उनके संस्थानों से जोड़ने के लिए 'मो स्कूल' (मेरा स्कूल) कार्यक्रम की तर्ज पर 'मो कॉलेज' (मेरा कॉलेज) अभियान शुरू किया और इसके लिए वर्चुअल प्लेटफॉर्म के माध्यम से एक वेब पोर्टल भी लॉन्च किया।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उच्च शिक्षा के ढांचे और कामकाज को बढ़ाने के लिए कदम उठा रही है।

पटनायक ने कहा, "पूर्व छात्रों का व्यक्तिगत योगदान इसे एक जादुई स्पर्श देगा।"

मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की कि उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए ‘मो कॉलेज’ को वहीं प्रतिक्रिया मिलेगी जैसा कि ‘मो स्कूल’ को मिली थी।

कार्य्रकम के दौरान लाइव स्ट्रीम से जुड़े दुनिया भर के उड़िया प्रवासी और विभिन्न कॉलेजों के पूर्व छात्रों का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा "यह अभियान भावनात्मक रूप से निवेशित मंच है, जो ओडिया एलुमनाई को फिर से जोड़ रहा है। हमारे कॉलेज के दिनों के अनमोल यादों में वापस जाने से ज्यादा अच्छी बात कुछ भी नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Patnaik called upon the alumni of Odisha to help in the reconstruction of their institutions.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे